दिल्ली में पेट्रोल, शराब, शीतल पेय और तम्बाकू महंगा करने की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 जून 2015

दिल्ली में पेट्रोल, शराब, शीतल पेय और तम्बाकू महंगा करने की तैयारी

delhi vat
दिल्ली सरकार ने मूल्यवर्धित कर (वैट) में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल, देशी विदेशी शराब, शीतल पेय, तम्बाकू गुटखा और कीमती घड़ियां महंगी हो सकती हैं। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में आज ग्यारह वस्तुओं पर वैट की दर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के लिए वैट संशोधन विधेयक पेश किया जिसके पारित और अधिसूचित हो जाने पर ग्यारह वस्तुओं पर लगने वाला वैट बढ़ जायेगा। 

गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को पेश बजट में वैट से 24000 करोड़ रुपये वसूली का बड़ा लक्ष्य रखा है। विधेयक के अनुसार एलपीजी , पीएनजी, सीएनजी और मिट्टी तेल छोड़कर नाफ्था, विमान ईंधन, पेट्रोल, स्प्रिट, फरनेस ऑयल, वैक्स, देश और विदेश में निर्मित विदेशी शराब, देशी शराब, भांग, लाटरी टिकट, तम्बाकू एवं गुटखा, बीड़ी, और पांच हजार रुपये से अधिक कीमत की घड़ियों समेत कुछ अन्य वस्तुओं पर वैट की दर 20 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने का प्रस्ताव है।

कोई टिप्पणी नहीं: