ऋचा चड्डा आजकल एक के बाद एक दमदार और अच्छी भूमिकाओं वाली फिल्मों में खूब काम कर रही हैं।इस क्रम को जारी रखने के लिए वो अलग अलग प्रयोग करने से भी नहीं हिचकिचाती हैं।यदि किसी फ़िल्म में उन्हें सशक्त कैमियो की भी भूमिका भी प्रस्तावित की जा रही है तो वह उसे पूरी मेहनत और लगन से एक मुकाम तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई पड़ती हैं।
ऋचा ने हाल ही में सुभाष सिंह की आने वाली फ़िल्म 'चाक एंड डस्टर' में एक विशेष कैमियो भूमिका की है।वह इस फ़िल्म में एक पत्रकार का चरित्र निभा रही हैं, जो कि वास्तविक ज़िन्दगी से प्रेरित है। कहने के लिए तो यह सिर्फ एक कैमियो है लेकिन ऋचा का किरदार इस फ़िल्म में बेहद दमदार है।सूत्रों की माने तो ऋचा ने अपनी राजनैतिक पत्रकार मित्र राणा अयूब से प्रेरणा लेकर इस किरदार को निभाया है।यह पहला मौका है जब ऋचा एक पत्रकार के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएँगी।
उपरोक्त के बारे में जब हमने ऋचा से पुछा तो उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए कहा - "शुक्र इस बात का है कि हम रियल लोकेशन पर यानि क़ि वास्तविक न्यूज़ स्टूडियो में शूट कर रहे थे और इसलिए वहाँ मौजूद विशेषज्ञों से इस किरदार को निभाने के सूत्र स्वतः ही मिलते गए।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें