बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 जून 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून)

नई शिक्षा नीति के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर से लिये जायेंगे सुझाव 
  • शाला, ग्राम, जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं जिला पंचायत में आयोजित होगी बैठकें

sehore news
अपर कलेक्टर एवं वर्तमान में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री केदारसिंह द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार उच्च शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा पर मांगे गये 13 बिन्दुओं पर नीतिगत परामर्श के लिये शाला स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर चर्चा के लिये बैठक आयोजन के निर्देश एवं तिथियां जारी की हैं। 

ये होंगे नोड्ल अधिकारी
श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा के स्तर सुदृढ एवं प्रभावकारी बनाने के लिये ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक नीतिगत परामर्श भारत सरकार द्वारा चाहे गये हैं। स्कूल शिक्षा के लिये जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी नोड्ल अधिकारी होंगे। तथा जिले के विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों के लिये नोड्ल अधिकारी एवं माॅडरेटर युक्त करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के लिये अग्रणी महाविधालय के प्राचार्य नोड्ल अधिकारी होंगे।

इन तिथियों पर होगी बैठकें 
श्री सिंह ने बताया कि जमीनीस्तर पर उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा पर नीतिगत परामर्श के लिये बैठकों का आयोजन होगा तथा पारित प्रस्ताव एवं बैठक के फोटोग्रााफ शासन की बेवसाईट पर अपलोड करने होंगे। ग्राम स्तर पर 16 जून,2015 से प्रारंभ हुये स्कूल चलें हम अभियान में की गई बैठक तथा चर्चा के प्रस्ताव 05. जुलाई,2015 तक बेवसाईट पर अपलोड करना होगा। 01 जुलाई, 2015 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत ्रपतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में बैठक का आयेाजन कर पारित प्रस्ताव तथा फोटोग्राफ 05. जुलाई, 2015 तक अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन 15. जुलाई, 2015 को आयेाजित कर 25. जुलाई, 2015 तक अपलोड का कार्य किया जावेगा। नगर पालिका, नगर निगम एवं नगर पंचायत स्तर पर बैठक एवं चर्चा 15. जुलाई, 2015 को आयेाजित होंगी तथा 30.07.2015 तक पारित प्रस्ताव अपलोड करना होगा। जिला पंचायत स्तर पर 30. जुलाई, 2015 को बैठक का आयेाजन किया जायेगा, जिसमें पारित प्रस्ताव तथा फोटोग्राफ 10 अगस्त,2015 तक बेवसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। बैठक के आयोजन तथा माॅनिटरिंग के लिये समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, प्रबंधक ई-गर्वनेंस को निर्देश जारी किये गये हैं।  

बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक विषय पर प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न 

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला सीहोर व उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला संपन्न हुई। यह प्रषिक्षण सह कार्यषाला बागवानी फसलों मंे उन्नत एवं उच्च प्रोद्योगिकी विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेष्य अधिकारियों का कौषल विकास करना है। इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला में विभिन्न प्रकार की मृदाओं में बागवानी फसलों का चुनाव, मृदा परीक्षण, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, सीहोर जिले मंे उद्यानिकी समस्यायें एवं संभावनायें, फल वृक्षों में काट - छाॅंट का महत्व, बागवानी फसलों की उन्नत प्रजातिया, फल वृक्षों मंे सिंचाई प्रबंधन, फल वृक्षों के प्रमुख रोग व कीट हेतु समन्वित प्रबंधन, बागवानी फसलों में प्लास्टिक कल्चर का उपयोग आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री जे. के. कनौजिया, कार्यक्रम समन्वयक द्वारा आम की उन्नत किस्में - आम्रपाली, दषहरी - 51, मल्लिका, अम्बिका, अरूणिका, अमरूद की उन्नत किस्में  ललित, ष्वेता, लखनऊ - 49, इलाहवादी सफेदा, व सीताफल की उन्नत किस्में  बालानगर, पपीता की उन्नत किस्में - विनायक, रेड लेडी, पूसा डेलिसियस पूसा नन्दा आदि के लक्षण व उत्पादन तकनीक की विस्तृत चर्चा की। डाॅ उपेष कुमार, विषेषज्ञ (फसल सुरक्षा), कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने फल वृक्षों में रोग व कीटों के बचाव, उच्च गुणवत्ता युक्त फल, उच्च उत्पादन प्राप्त करने हेतु कटाई - छटाई के महत्व से अवगत कराया साथ ही साथ फल वृक्षों मंे समन्वित कीट - व्याधि प्रबंधन पर विस्तृत से चर्चा की। श्री संदीप टोडवाल, विषेषज्ञ, मृदा विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर ने फल वृक्ष लगाने हेतु मिट्टी का चुनाव, फल वृक्षों मे मिट्टी परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में खाद व उर्वरक प्रबंधन, विषय पर विस्तार से जानकारी दी। स्वच्छ भारत अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में वृक्षा रोपण का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण संतुलन को दृष्टिगत रखते हुये नीम के पौधे लगाये गये। इस तीन दिवसीय प्रषिक्षण सह कार्यषाला में उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी, उद्यानिकी विकास अधिकारी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी व कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: