पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनका राज्य सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित उत्पादों और सेवाओं की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। नदिया जिले के कल्याणी में पहले भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "हमारा राज्य सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उत्पादों और सेवाओं जैसे बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ), नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिग (केपीओ), ज्ञान आधारित निर्यात, एनीमेशन और कई अन्य क्षेत्रों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने कहा, "आईआईआईटी हमारे राज्य की प्रतिभाओं को शिक्षा के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगा और भविष्य के लिए अधिक योग्य और तकनीकी रूप से कुशल श्रमशक्ति तैयार करेगा। आईआईआईटी के अलावा कल्याणी में एम्स और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान भी स्थापित किया जाएगा, जिससे कल्याणी को बंगाल में आधुनिक शिक्षा में प्रमुख स्थान मिलेगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें