पिछले दिनों मुकतधारा आङिटोरियम नई दिल्ली में भव्य कल्चरल सोसाइटी ने हास्य नाटक "हाय हैनङसम" का सफल मंचन किया गया ।इस नाटक के लेखक है जयवर्धन जी आैर इसके निदेशक थे संजय अमन पोपली।इस नाटक को देखने वालो की बहुत वाहवाही मिली। ये कहानी है एेसे परिवार की है जिसमे बच्चे अपने बुजुर्गों का सम्मान नही करते आैर उनका खयाल नही करते।
वो बुजुर्ग कुछ एेसे काम करने को मजबूर हो जाते हे जो उनके बच्चे को मंजूर नही होते।अंत में टूटते परिवार को फिर से जोङने का संदेश नाटक में लेखक ने दिया ।इस नाटक में अभिनय किया है मंजीत सिंह ,शीतल जी,खुशी मिश्रा,पी के आर्या,संजय अमन पोपली,दीपक व राकेश राज ने।मंजीत सिहं आैर संजय अमन पोपली के अभिनय को लोगो ने बहुत सराहा l शुरु आैर अंत में मंच को समभाला राबिंनसन पाल आैर प्रेरणा ठककर जी ने।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें