नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी उप-नगरी द्वारका में 11 जुलाई को एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, सेक्टर-8 के सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहली बार सबसे बड़ा कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर सेमिनार का आयोजन गैर सरकारी संगठन सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस एवं द्वारका परिचय के संयुक्त प्रयासों द्वारा किया जा रहा है। सोसाइटी फॉर क्रिएटिवस के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद सुरेन्द्र सिंह डोगरा के अनुसार इस सेमिनार में मुख्य अतिथि श्रीराम कोलेज ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. जे.एल.गुप्ता होंगे जबकि डॉ.अलोक सकलानी, प्रोफ़ेसर अशोक ओगरा, प्रोफ़ेसर वी.एस.गर्ग, पियूष सहगल, प्रोफेसर जोएल.एम रॉडनी मुख्य वक्ता के रूप में अपने अपने विचार रखेंगे। सेमिनार में बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को ही सेक्टर-18 स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कुल, में भी नवीं तथा दंसवी कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. जी.एस.वाजपेयी तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ.पंकज गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि, मेधावी बच्चों को भव्य समारोह में पुरुस्कृत करेंगे।इसी समारोह में शिक्षा,पत्रकरिता,समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें