काश! बच्ची के पिता नियमों का पालन करते : हेमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जुलाई 2015

काश! बच्ची के पिता नियमों का पालन करते : हेमा


hema-blame-chids-fater-for-accident
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के दौसा जिले में बीते सप्ताह अपनी कार दुर्घटना के लिए उस बच्ची के पिता को जिम्मेदार ठहराया है, जिसकी हादसे में जान चली गई। उन्होंने इस बारे में बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा। हेमा ने अपने ट्विटर पेज पर उनकी मर्सिडीज और ऑल्टो कार के बीच हुई टक्कर में घायल हुए परिवार से हमदर्दी जताई। उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि अगर बच्ची के पिता यातायात नियमों का पालन करते तो हादसा टल सकता था।

हेमा (66) ने ट्विटर पर लिखा, "काश! बच्ची के पिता ने यातायात नियमों का पालन किया होता, तो यह हादसा टल सकता था और एक नन्ही जान बच सकती थी।" उन्होंने लिखा, "मेरा दिल दुर्घटना में बेवजह मारी गई उस बच्ची के लिए रोता है और उसके परिजनों के लिए दुखी है।" 'ड्रीम गर्ल' ने यह भी कहा कि वह देशभर में मौजूद शुभचिंतकों की ओर से मिले संदेशों से द्रवित और अभिभूत हो गईं।

उन्होंने कहा, "मैं भारत और दुनियाभर से आए संदेशों और कॉल से द्रवित और अभिभूत हो गई हूं। मैं आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं।" उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर हेमा मालिनी की कार की विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टक्कर हो गई थी, जिसमें उन्हें काफी चोट आई। वहीं, दूसरी कार में बैठी एक बच्ची की मौत हो गई। कार हेमा का चालक महेश ठाकुर चला रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: