विभिन्न प्रजातियों के 400 पौधों का होगा रोपण, हरियाली से आच्छादित होगा नव निर्मित मुक्तिधाम
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 11 जुलाई शनिवार को गैल टाउनषीप के पीछे अनास तट पर स्थित मुक्तिधाम पर विभिन्न प्रजातियों के करीब 400 पौधों का रोपण किया जावेगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विषेष अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल रहेगें।इस दौरान गायत्री शक्ति पीठ द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा । उक्त जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष त्रय मनीष व्यास, एवं जीवन पडियार, नीरजसिंह राठौर, ने जानकारी देते हुए बताया कि नव निर्मित मुक्तिधाम सुसज्जित एवं आकर्षक बनाने के लिये 11 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम पायकर्स, विद्या, मेहन्दी, सुसज्जित बेल, नीम, चिकू चम्पा आदि के पौधों का रोपण किया जावेगा, इसकी तेैयारियां पूर्ण की जाचुकी है । कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम निर्माण में सहयोगी रहे गणमान्य जनों का सम्मान भी किया जावेगा । पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मंगलवार को स्थानीयराम मंदिर पर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियोंकी विषेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं सचिव कमलेष पटेल ने कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर अपने सुझाव रखे । बैठक मे सर्वानुमति से तय किया गया कि नगर के सभी सामाजिक संगठनों ,धार्मिक संगठनों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों,मीडिया, गण्धमान्य नागरिक, प्रबुद्धजनो, साहित्यकारों को इस अवसर पर आमंत्रि़त किया जावेगा जिससे पर्यावरण को सहेजने में मदद हो सकेगी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विषेष अतिथि के रूप में झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित हो कर मार्गदर्षन प्रदान करेगें । बैठक में उपस्थित राजेन्द्र यादव, कमलेष पटेल, जीवन पडियार, अमीत जैन, राजेष शाह, मनोज कटकानी, नीरज गादिया, पंकज जैन, नीतिन साकी, दीपक माहेष्वरी, मनीष व्यास, नीरजसिंह राठौर, ओम सोनी, आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी कार्यक्रम को लेकर रखे । बैठक में तय किया कि नगर के जिन गणमान्य लोगों ने मुक्तिधाम के निर्माण में सहयोग किया है उनका सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया जावेगा । कार्यक्रम प्रातः 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जावेगा । सकल व्यापारी संघ ने सभी से उक्त कार्यक्रम में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
झाबुआ के सामाजिक संगठनों ने दी अक्षयसिंह को श्रद्धांजलि
झाबुआ---आज तक न्यूज चैेनल के पत्रकार अक्षयसिंह की अकस्मात मृत्यु होजाने पर जहां मीडिया जगत मे शोक का वातावरण हे वही झाबुआ के सामाजिक संगठनों में भी गम का माहौल देखा गया है । नगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों केे पदाधिकारियों ने पत्रकार अक्षयसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है । नगर की आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर, रविराजसिंह राठौर, पेंषनर एसोसिएषन के रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह राठौर, टेंट लाईट एसो. के रवि जैन, अभय रूनवाल, सुदामा मंडल के राजेन्द्र शर्मा, अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव एवं कमलेष पटेल, जेन सोष्यल ग्रुप के पंकज जैन, राजेष मेहता, षिवगंगा के विकास शाह उल्लास जेने, रोटरेक्ट क्लब के नीरजसिंह राठौर रिंकू रूणवाल, जैन समाज के यषवंत भंडारी, मनोहर मोदी आदि ने पत्रकार अक्षयसिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की है।
चारभुजा जी के दरबार में हुआ संुदरकांड का पाठ, 18 जुलाई तक सतत होगें धार्मिक अनुष्ठान
झाबुआ---नगर में पावन पुरूषोत्तम मास के दौरान प्रतिदिन देवालयों में धार्मिक अनुष्ठानों, पूजन अर्चन के साथ ही भजन एवं पारायणजी के आयोजन हो रहे है । नगर के दषा नीमा समाज की ओर से समाज के श्री चारभूजानाथ मंदिर में प्रतिदिन धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है । समाज के अध्यक्ष शषिकांत वरदिया एवं सचिव संजय शाह के अनुसार विक्रम संवत 2072 के पावन पूण्य पुरूषोत्तम मास के तहत विष्व शांतिकी कामना एवं अंचल में पर्याप्त बारिष के जनहितेषी संकल्प के साथ चारभुजा जी मंदिर पर प्रतिदिनि पण्डित विष्वनाथ शुक्ल के द्वारा शास्त्रोक्त विधि से आध्यात्मिक आयोजन संपन्न कराये जारहे है। 7 जुलाई मंगलवार को सायंकाल 6 बजे से साढे 7 बजे तक चारभुजानाथ मंदिर पर फतेहपुरा गुजरात के नीमा समाज के सदस्यों द्वारा संगीत मय संुदरकांड की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर पूरा मंदिर खचाखच भरा हुआ था तथा हर श्रीराम के गुणगान का श्रवण कर झुम रहा था । समाज के सचिव संजय षाह के अनुसार मंगलवार को जहां सुंदरकांड का आयोजन हुआ वही 12 जुलाई रविवार कोि दोपहर 11 बजे से ताल मखाने से गापालार्चन का अभिनव धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा । 13 जुलाई सोमवार को सायंकाल साढे चार बजे से भगवान का एक क्विंटल दुध से अभिषेक किया जावेगा । 14 जुलाई मंगलवार को यज्ञ का आयोजन होगा ,15 जुलाई बुधवार को सायंकाल 5 बजे श्री सत्यनारायण कथा की जावेगी । 16 जुलाई गुरूवार को प्रातः 7 बजे राजेन्द्र कटलाना द्वारा भगवान का अभिषेक होगा । इसी दिन प्रातः 11 बजे से मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम के साथ महाआरती होगी । मंगलवार सांयकाल हुए सुन्दरकाठ पाट में बडी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया जिसमें राजेन्द्रषाह,कृष्णकांत षाह, मीठालाल शाह चन्दूलाल कटलाना, बद्रीलाल साकी, कृष्णकांत शाह, मनोहर नीमा, दिलीप कासव, राजेन्द्र मांगीलाल शाह, हरिषचन्द्र शाह, ललीत शाह, जगदीषचन्द्र नीमा के अलावा बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर सुंदरकांड का पाठ किया । आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया ।
सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भजन संध्या आयोजित की
झाबुआ---विष्व में शांति की स्थापना, बारिष की कामना एवं जन जन के कल्याणके उद्देष्य को लेकर सर्व बा्रह्मण समाज झाबुआ की महिलाओं द्वारा मंगलवार रात्री को स्थानीय बहादूर सागर तट स्थित प्राचिन गणेष एवं जगदीष मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया । समाज की प्रतिभा नारमदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या के पूर्व सभी महिलाओं ने भगवान गणेष जी एवं जगदीष जी से प्रार्थना करके पर्याप्त बारिष के लिये प्रार्थना की । वही विष्व में जन जन के कल्याण के साथ ही मधुर भजनों के माध्यम से देवी स्तुति, षिवजी, हनुमाजी, नारायण भगवान, कृष्ण राम, साई बाबा आदि के संगीत मय भजन समवेत स्वरों में प्रस्तुत किये । भजन संध्या में विषेष रूप से श्रीमती सुषमा दुबे, सुश्री कीर्ति देवल, मंजू देराश्री, प्रतिभा नारमदेव, संगीता त्रिवेदी, शषिकला दुबे, मधु व्यास, प्रेमलता उपाध्याय, उमाषर्मा, उर्मीला शर्मा, ममता जादोन सहित बडी संख्या में महिलाओं ने भजन कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर भगवान गणेष जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा महाआरती कर लड्डू एवं प्रसादी का वितरण किया गया ।
त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव भव्याति भव्य तरिके से मनाया जावेगा, पुलिस अधीक्षक से भेंट कर समिति की दी गई जानकारी
- आज होगी आयोजन को लेकर विषेष बैठक
झाबुआ । प्रतिवषाुनसार इस वर्ष भी 29 से 31 जुलाई नगर मे श्रद्धा के तीर्थस्थल षिरडी साई मंदिर पर त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा उत्सव को भव्याति भव्य तरिके से आयोजित किया जावेगा । युवा साई सेवा समिति के संयोजक दिलीप कुषवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सात वर्षो से समिति द्वारा गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री साई बाबा की महापालकी आयोजन के साथ ही भंडारें का आयोजन हो रहा है । आगामी 29 से 31 जुलाई तक गुरू पूर्णिमा पर्व को लेकर युवा साई सेवेा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक आबिद खान से भेंट करके पिछले सात बरसों में समिति द्वारा किये गये कार्यो एवं आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक ने युवा साई सेवा समिति की सेवा भावना एवं कार्यो की प्रसंषा करते हुए गुरूपूर्णिमा उत्सव पर विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने का भरोसा दिलाया । युवा साई सेवा समिति के दिलीप कुषवाह, मयूर राज चैहान,षैलेन्द्र सिंगार विक्रम भाई, मांगीलाल भूरिया, अंकित वैष्णव, अमीत पंवार, राजा टांक एवं आदित्य बाजपेयी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा पर्व को भव्याति भव्य पैमाने पर आयोजित करने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा को अन्तिम रूप देने के लिये आज 9 जुलाई को श्री षिर्डी साई मंदिर इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रात‘ः 11 बजे विषेष बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें नगर के सभी 18 वार्डो के प्रत्येक घर तक आमंत्रण पत्रिका सम्मानपूर्वक पहूंचाने के लिये 5-5 सदस्यीय टीम का गठन किये जाने के बारे में विचार कर दायित्व सौपें जायेगें । वही प्रतिवर्षानुसार इस बार भी साई बाबा की भव्य पालकी के नगर भ्रमण के कार्यक्रम के साथ ही भव्य भंडारा प्रसादी के बारे में भी निर्णय लिया जावेगा । समिति के संयोजक दिलीप कुषवाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आबिदखान के कर कमलों से गुरूपूर्णिमा उत्सव के आमंत्रणपत्र का विमोचन भी किया जावेगा । युवा साई समिति ने नगर के सभी समाज एवं वर्गो के नागरिकों से आज आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से अवगत कराने तथा सहयोग प्रदान करनें की अपील की है ।
सर्वबा्रह्मण समाज सिंहस्थ में सेवा कार्यो में रहेगा सलग्न, ठहरने एवं भोजन की निषुल्क होगी व्यवस्था
झाबुआ---सर्व बा्रह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी एवं हर्ष भट्ट ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सर्व बा्रह्मण समाज के प्रदेष कार्य समितिकी इटारसी में सम्पन्न बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पेर विचार कर निर्णय लिये गये है । तदनुसार लिये गये निर्णयानुसार सिंहस्थ पर्व उज्जैन में सर्व ब्राह्मण समाज देर्ष- विदेष से आने वाले बा्रह्मण बंधुओं के ठहरने एवं भोजन की निषुल्क व्यवस्था की जावेगी । भगवान परषुराम धर्मसभा सहित अनेक धार्मिक आयोजन भी सम्पन्न किये जावेगें । बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें पण्डित विष्णुप्रसाद शुक्ला का प्रदेष स्तरीय अभिनंदन, परिचयय सम्मेलन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहयोग देनो मुख्य है । बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प.ं सीतासरण शर्मा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. सत्यनारायण शर्मा ने की, विषेष अतिथि पं रमेष शर्मा, पं. षिव चैबें एवं प.ं विकास अवस्थी थे ।
मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण प्रारंभ
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 7 जुलाई से पूरे जिले में प्रारंभ हो गया है। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किये जायेगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा। मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगराल के आगनवाडी केन्द्र के टीकारकण बूथ पर आज 8 जुलाई का कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. बर्वे ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का निरिक्षण किया।
भवन में बिजली पानी की व्यवस्था करवाये- कलेक्टर
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 8 जुलाई को आदर्श एकलव्य माॅडल स्कूल अगराल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। स्कूल में सभी कक्षाओं में जितनी सीट है उतनी सभी सीट भरने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। स्कूल के आवासीय परिसर में बने नवनिर्मित भवन में पानी के लिए बोर लगवाने एवं विद्युत व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन करवा कर इंग्लिश मीडियम का छात्रावास नव निर्मित भवन में शिफ्ट करवाने के लिए प्राचार्य को आदेशित किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ.गुप्ता के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए कार्यशाला 10 जुलाई को
झाबुआ---जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्र्तगत जिले में अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सामाजिक जुडाव हेंतु कार्यशाला का आयोजन 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष में किया जाएगा। कार्यशाला में डेंगू नियंत्रण हेतु विशेष चर्चा की जाएगी।
छेडछाड के आरोप का मामला कायम
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के अंदर खाना निकाल रही थी, कि आरोपी भरत पिता नंदू हटीला निवासी जामपाडा का आया व मुझे 100/-रूपये दिखाकर बुरी नियत से बोला की तु यहां निचे सो जा में भी तेरे साथ सोउंगा कहा। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 107/15, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0बा0स0अधि02012 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रधान आरक्षक को लिये पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि थाना मेघनगर में तैनात प्र0आर0 311 शिवसिंह को सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय, म0प्र0, पु0मु0 भोपाल द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान पर जिला झाबुआ के समस्त पुलिस अधिकारियों ने प्र0आर0 311 शिवसिंह को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क से सम्मानित किये जाने हेतु डीजीपी महोदय म0प्र0, पु0मु0 भोपाल ने मध्यप्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाईयों में तैनात कुल 20 अधि0/कर्म0 का चयन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें