मप्र के पत्रकार संदीप को जिंदा जलाया गया था : पोस्टमार्टम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 जुलाई 2015

मप्र के पत्रकार संदीप को जिंदा जलाया गया था : पोस्टमार्टम


journalist-rajesh-kothari-burn-alive
मध्य प्रदेश के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि कोठारी को जिंदा जलाया गया था। कोठारी को 19 जून को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कटंगी क्षेत्र से अगवा किया गया था, जिसके बाद उनका जला हुआ शव महाराष्ट्र के वर्धा जिले में रेलवे लाइन के पास से बरामद हुआ था। कोठारी का शव बरामद होने के बाद से उनकी हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन शुक्रवार को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो चुका है कि उन्हें जिंदा जलाया गया था। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शनिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नाक व मुंह दबाने से कोठारी का दम घुट गया था और श्वास नलिका टूट गई थी। जब उन्हें जलाया गया, तब वह अद्र्घमूर्छित अवस्था में थे और उनकी सांस चल रही थी। इसी वजह से उनके फेफड़ों में कार्बन के कण मिले हैं।

तिवारी ने आगे बताया कि कोठारी हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोठारी हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया था, जो मामले की छानबीन कर रहा है। मीडिया कोठारी की हत्या की वजह बालाघाट में माफिया गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे उनके अभियान को मान रहा है। कोठारी ने मैगनीज माफिया के खिलाफ कई खबरों का खुलासा किया था, जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: