इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने कुछ साल पहले उनसे लंदन में मुलाकात की थी, और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मामला सुलझाने की पेशकश की थी। वरुण गांधी ने हालांकि ललित मोदी से मुलाकात की बात स्वीकार की है, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार के सौदे की बात से इंकार किया है।वरुण गांधी के एक सहयोगी ने नाम जाहिर न करने का आग्रह करते हुए कहा, "वरुण जी ने राजस्थान के भरतपुर से विधायक जगत सिंह के साथ तीन साल पहले ललित मोदी से लंदन में मुलाकात की थी। वह लंदन में थे और मुलाकात केवल एक संयोग थी। उनकी सहायता को लेकर न तो कोई सौदा हुआ और न ही इस बारे में कोई बात हुई।"
ललित मोदी ने मंगलवार देर रात श्रंखलाबद्ध तरीके से ट्वीट करते हुए कहा कि वरुण गांधी ने उनसे मुलाकात की थी और सब कुछ सुलझाने का प्रस्ताव दिया था। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "कुछ साल पहले वरुण गांधी मुझसे मिलने मेरे घर आए थे, और उन्होंने कहा था कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अपनी चाची के जरिए सभी चीजों को सुलझा सकते हैं।" मोदी ने लिखा, 'वह चाहते थे कि मैं उनकी इटली में रहने वाली बहन से मिलूं। मुझे इसके बाद उनके बारे में पता चला, हमारे एक साझा मित्र से सुना कि आंटी छह करोड़ डॉलर चाहती हैं। क्या वे इससे इंकार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे।"
उन्होंने अगले ट्वीट में साफ किया, "चाची से उनका आशय था सोनिया गांधी। स्पष्ट कर दूं कि वह बहन सोनिया गांधी की बहन हैं।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "वरुण गांधी कृपया स्पष्ट करें कुछ वर्ष पहले लंदन में रिट्ज होटल में ठहरने के दौरान आप लंदन में मेरे घर आए थे या नहीं।" भाजपा ने हालांकि वरुण का बचाव करने से दूरी बना ली है। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को मीडिया से कहा, "पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी और वरुण गांधी का परिवार अलग-अलग है, पार्टी से भी और विचारधारा से भी।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें