नई दिल्ली। फैंशन पत्रिका लाफिस्ता ने मई जून अंक रीलिज के मौके एक पेज थ्री पार्टी का आयोजन कनाट प्लेस स्थित एफ बार एंड लाॅज में किया। पेज थ्री पार्टी में पत्रिका के सीईओ अमित कुमार, संपादक अशीष खुराना, मशहूर फैशन डिजानर मीरा गुप्ता, फैशन कोरियोग्राफर दीपांकर कश्यम सहित अनेक माॅडल मौजूद थे।
अमित कुमार ने बताया कि हमारी मैगजीन के नये अंक को लोगों ने काफी पसंद किया है और उसकी की कामयाबी पर एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें मैगजीन की कवर माॅडल के अलावा पेज थ््राी से जुडी हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। संगीत पर आधारित इस कार्यक्रम में जमकर झूमे लोग।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें