नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि वह पाकिस्तान लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना चाहती हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता का यह भी कहना है कि स्वदेश लौटना और अपने देश के लोगों की मदद करना उनका दायित्व है।
मलाला ने स्वदेश लौटने की अपनी इच्छा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कल ओस्लो में भेंट के दौरान जतायी जहां दोनों संयुक्त राष्ट्र के शिक्षा शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुश्री मलाला से कहा कि अगर वह स्वदेश लौटने का फैसला करतीं हैं तो उनकी सरकार उनका समर्थन करेगी। दोनों की भेंट सम्मेलन स्थल के बाहर हुई।
मलाला इस समय ब्रिटेन में रह रही हैं। उन्होेंने अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था, बाल मजदूरी तथा बाल विवाह जैसे विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मलाला की पहली संक्षिप्त भेंट 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के समय हुई थी,किन्तु यह भेंट अाधिकारिक नहीं थी।
मलाला को पिछले वर्ष भारत के कैलाश सत्यर्थी के साथ नोबेल पुरस्कार मिला था किन्तु इस समारोह में न तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गये और न ही भारत के प्रधानमंत्री।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें