भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘ यह पुष्ट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एससीओ सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर उफा में द्विपक्षीय बैठक होगी।’ यह पुष्टि ऐसे समय पर की गई है जब कुछ ही घंटों पहले विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था कि इस बात की संभावनाएं तो हमेशा बनी रहती हैं कि दोनों नेता मुलाकात कर सकते हैं।
मोदी और शरीफ पिछली बार नवंबर में काठमांडो में दक्षेस सम्मेलन में मिले थे, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी । इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत में शरीफ को फोन किया था और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें बधाई दी थी । इस बातचीत के दौरान मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था । इस फोन को पाकिस्तान से संपर्क करने की एक कोशिश के रूप में देखा गया था क्योंकि उससे पहले दोनों देशों के नेता बांग्लादेश में मोदी की पाकिस्तान के संबंध में तीखी टिप्पणी और म्यांमा में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद तीक्ष्ण वाक्युद्ध में उलझ गये थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें