कल नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उफा में होगी मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जुलाई 2015

कल नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उफा में होगी मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘ यह पुष्ट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एससीओ सम्मेलन के दौरान 10 जुलाई को सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर उफा में द्विपक्षीय बैठक होगी।’ यह पुष्टि ऐसे समय पर की गई है जब कुछ ही घंटों पहले विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था कि इस बात की संभावनाएं तो हमेशा बनी रहती हैं कि दोनों नेता मुलाकात कर सकते हैं।

मोदी और शरीफ पिछली बार नवंबर में काठमांडो में दक्षेस सम्मेलन में मिले थे, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी । इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत में शरीफ को फोन किया था और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें बधाई दी थी । इस बातचीत के दौरान मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था । इस फोन को पाकिस्तान से संपर्क करने की एक कोशिश के रूप में देखा गया था क्योंकि उससे पहले दोनों देशों के नेता बांग्लादेश में मोदी की पाकिस्तान के संबंध में तीखी टिप्पणी और म्यांमा में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद तीक्ष्ण वाक्युद्ध में उलझ गये थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: