नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ सोमवार को होगा
- क्षेत्र के लोग 06 जुलाई 2015 से न्यायिक कार्य के लिए नहीं जाएँगे बेतिया
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय अनुमण्डल की स्थापना के 25 वर्ष होने को है, उसके बाद से नरकटियागंज में व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग लगातार जारी रही। करीब ढाई दशक के संघर्ष के बाद अब नरकटियागंज मंे व्यवहार न्यायालय के कार्यरत होने की संभावना प्रबल हो गयी है। न्यायिक सूत्रों के अनुसार पटना हाई कोर्ट के पश्चिम चम्पारण प्रभारी न्यायाधीश के आने की संभावना बढ़ी है और 06 जुलाई 2015 को व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की सूचना मिली है। न्यायालय परिसर में कैदी वार्ड बनकर तैयार हो गया है, न्यायाधीशगण के रहने के लिए एक कमरा भी बनकर तैयार हो गया है। विधिज्ञ संघ के सचिव जहाँगीर आलम खाँ ने बताया कि अब क्षेत्रीय लोगांें को बेतिया जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नरकटियागंज व आसपास के लोंगों को न्यायिक कार्यों के लिए पूरा दिन बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। सुदूर थरूहट और दूर-दराज के अन्य लोगों को सामान्य दिनांे की भाँति नरकटियागंज आना जाना रहेगा और उसी में न्यायिक कार्याें का निपटारा भी हो जाएगा। विभागीय सूत्रों की माने तो इस आशय का पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया नरकटियागंज का दौरा
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने मंगलवार को नरकटियागंज सरकारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाजकल्याण और परिवार कल्याण की योजनाओं की समीक्षा की, स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियांे और चिकित्सकांे को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं मंे कोताही बरतने वालांे को सख्त हिदायत भी दी गयी। उसके बाद मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. धीरेन्द्र नाथ ठाकुर से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन पर विशेष नज़र रखने की हिदायत दी।
एक सप्ताह बाद भी नही दर्ज हुई प्राथमिकी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शिकारपुर थाना के पचमवा गाँव मंे बुधवार को हुई उभय पक्षीय घटना मंे शिकारपुर थाना में एक पक्षीय मामला दर्ज किया है। इस बावत बताया जाता है कि पचमवा के तस्लीम गद्दी ने खेत मंे भैंस चराने के मामले में भीखू गद्दी, शमसुल हक, रूबैदा महाबली, मनरमी और ईदा ने विकलांग तस्लीम की पिटाई कर दी। विकलांग तस्लीम जब शिकारपुर थाना पहुँचा तो उसने एक आवेदन दिया और वह आवेदन भीड़ में कही खो गया है। जबकि दूसरे पक्ष की ईदा खातून ने जब शिकारपुर थाना में आवेदन दिया तो पुलिस ने उसकी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने विकलांग तस्लीम को देखकर कहा कि आपके आवेदन को ढूँढवा कर उसपर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तस्लीम शिकारपुर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कराने की गंुहार लगाया है।
सुअरछाप गाँव में लौरिया पुलिस पर हमला कर, दबंगों ने आरोपियों को छुडा़या
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) विलम्ब से मिली खबर के अनुसार गुरूवार की शाम लौरिया पुलिस की जीप पर सुअरछाप गाँव के दबंगांे ने धावा बोलकर पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त किया और गिरफ्तार व्यक्तियों को छुड़ा लिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियांे को चोटे आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लौरिया से सदल बल लौरिया के अनिल कुमार सुअर छाप पहुँचे गाँव के बाहर पुलिस गाड़ी को लगा दिया और निजी गाड़ी से आरोपियों के घर पहुँच कर उन्हे धर दबोचा। अनिल कुमार ने ग्रामीणों से बताया कि यदि पुलिस की सरकारी गाड़ी से आते तो आरोपी भाग जाते इसलिए निजी गाड़ी का सहारा लिया गया। वहाँ घटना स्थल से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के मोबाईल पर कनीय पुलिस पदाधिकारी ने जब दिशा निर्देश मांगा तो एसडीपीओं ने कहा कि इतनी जल्दी गिरफ्तारी की आवश्यकता क्या थी। पुलिस के एक कत्र्तव्यनिष्ठ कनीय अधिकारी अब वहाँ रहना नहीं चाहता। अनुमण्डल में सच को कहीं जगह मिलती नहीं दिख रही। झुठे का है बोलबाला और सच्चे का मुँह काला वाली कहावत चरितार्थ होता नज़र आ रहा है, अबला गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है। मिली खबर के अनुसार अनिता देवी उर्फ मुअली की जमीन को गाँव के ही दबंगांे ने येनकेन प्रकारेण लिखा लिया है। उसके विरोध में मुअली ने लौरिया थाना काण्ड संख्या 106/15 दफा 511,373 भादवी के तहत दर्ज किया है। गाँव के दबंगांे की इस धृष्टता के बाद से अन्य लोग दहशत में है। सूत्र बताते है कि वरीय अधिकारियों के मेल में आकर पुलिस के कनीय अधिकारी व बल पर दबंगो ने हमला बोलकर गिरफ्तार लोगों को छुड़ा लिया और एस पी बेतिया को कानों कान खबर तक नहीं होने दी। इस बावत एसडीपीओ नरकटियागंज अमन कुमार ने बताया कि पुलिस की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी है। किन्तु यदि मामले में गड़बड़ी है तो सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें