सड़क पर जल जमाव से आमजन परेशान, मानसून के बाद क्या होंगे हालात्
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर में नगर परिषद की सफाई व जल निकासी की सुविधा का पोल खोल रहा है, पुरानी बाजार स्थित वार्ड नम्बर 01 के मुख्य सड़क पर का जल जमाव। मानसून की दस्तक मात्र से शहर का मुख्य सड़क बदहाल हो गया है तो अन्य सड़को की बात ही बेमानी है। सूत्र बताते है कि सड़क के दोनांे तरफ सड़क से ऊँची मिट्टी भराई कर दी गयी है। जिससे सड़क पर वर्षा व नाली का पानी बहता रहता है। सड़क पर जल जमाव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद् की सभी तरकीबे नाकाम साबित हो रही है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद् के मुख्य पार्षद सुनिल कुमार वार्ड संख्या एक सेे नगर पार्षद निर्वाचित हैं, बावजूद इसके वार्ड संख्या एक की आवाम नारकीय जीवन जीने को विवश है। इतना ही नहीं मनोहर आॅटो सर्विस के पास भी सड़क पर जल जमाव का नजारा अक्स दिखा करता था किन्तु नगर परिषद् ने ठोस कदम उठाया और फिलहाल वहाँ जल जमाव नहीं है। अब क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल जमाव से निजात पाने के लिए नगर परिषद् को सुनियाजित कार्ययोजना तैयार करनी होगी। अक्सर पुरानी बाजार के जयश्री सिनेमा से रवि पेट्रोलियम की तरफ जाने वाली सड़क पर जल जमाव से सड़के टूटी है और वहाँ दुर्घटनाएँ होती रहती है।
संघर्ष में तीन जख्मी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शिकारपुर थानाक्षेत्र के जुड़ीमियाँ टोला में आपसी संघर्ष के बाद तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है। इस बावत बताया जाता है कि लालपरी देवी पति गोरख पटेल उम्र 35 वर्ष, चन्द्रिका साह पिता शंकर साह उम्र 60 वर्ष, रम्भा देवी पति चन्द्रिका साह 55 वर्ष घायल हो गये है। जिनकी चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरकटियागंज मंे की गयी है। इस संबंध में चिकित्सक डाॅ. नवीन कुमार ने बताया कि तीनांे घायल का मामला पुलिस केस का है। इसलिए शिकारपुर थाना को इसकी सूचना दे दी गयी है। इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष से 9431822388 पर नेटवर्क मंे गड़बड़ी के कारण संपर्क नहीं हो सका है।
टेªन से एक बुजुर्ग जख्मी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में पूर्वी केबिन के पास एक साठ वर्षीय बुजूर्ग के बुरी तरह से जख्मी होने की खबर मिली है। बताते हैं कि घायल व्यक्ति की जेब से एक कागज मिला है जिसके आधार पर प्रशासन ने उसे बैजू पंडित पिता झगरू पंडित जो रतवारा मुज़फ्फरपुर का निवासी बताया है। रेल प्रशासन ने उसे नरकटियागंज सरकारी अस्पताल मंे भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक डाॅ नवीन कुमार ने उसकी बेहतर चिकित्सा के लिए बेतिया रेफर कर दिया है। उन्हांेने बताया कि घायल वृद्ध की हालत नाजुक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें