शहर में टैम्पू-बस स्टैण्ड की किल्लत से लोगांे को परेशानी
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज में टैम्पू व बस स्टैण्ड नहीं होने से जहाँ आम लोगों को परेशानी है वही वाहन मालिको व चालकों को ढेर सारी दिक्कते दरपेश आती है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टैम्पू स्टैण्ड हाई स्कूल चैक से पुरानी बाजार की ओर दो कदम बढा लेकिन समस्या का समाधान सामने नहीं आया। हाँ, इसके लिए टैम्पू चालकों को कोई रंगदारी नहीं देनी होती। कभी कभार कोई लालटोपी वाला अवश्य कुछ वसूली कर लेता है। पलट इसके यहाँ से बेतिया और पटना जाने वाली बसो के लिए कोई स्थाई बस पड़ाव नहीं होने से बसे यत्र-तत्र अस्थाई पड़ाव से खुलती रहती है। वैसे बस स्टैण्ड के बारे में पूछे जाने पर आम वो खास पूरब केबिन नरकटियागंज के बारे में बता देगा। खुलासा यह कि वहाँ बस लगाने के लिए आरपीएफ को प्रति बस एक सौ रूपये प्रति दिन बस मालिको को भुगतान करने होते है। इस बावत वैसे खुलकर कोई अधिकारी सामने नहीं आता किंतु रेल सुरक्षा बल ने इसे भी टेण्डर पर दे रखा है। जिससे कथित बस स्टैण्ड पर बस मालिकों व स्टाफ का शोषण जारी है। यदि प्रशासन द्वारा बस स्टैण्ड दे दिया जाए तो बस मालिकों का प्रतिमाह 3000 तीन हजार रूपये बचत होगा। नरकटियागंज से जमुनिया, मर्जदवा व सिकटा के लिए पूरब केबिन के उत्तरी क्षेत्र और पण्डित नागेन्द्र तिवारी चैक से बसे व तीन-चार पहिया वाहन मिल जाएँगे। मनोहर आॅटो मोबाईल से गौनाहा-जमुनिया और भिखनाठोरी के लिए तीन पहिया-चार पहिया व बसे मिल जाएँगी। नरकटियागंज से मण्डिहा, सोनवर्षा, शेरवा मस्जिदवा के लिए चीनीमिल रोड से बसे, तीन व चार पहिया वाहन मिलते है। लौरिया, सेमरा, अजुुुआ-सुगौली, मुरली, बहुअरवा, रामनगर व देवराज इलाका के लिए सवारी पकड़नी हो तो हरदिया चैक से मिलती हैै।
स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों व कर्मियांे की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की अपील
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ मुज़फ्फरपुर के पत्रांक 324 दिनांक 17 जून 15 ने अधीक्षक सभी अस्पताल, चिकित्सा पदाधिकारी व सभी सिविल सर्जन को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ बिहार पटना के पत्रांक 979(18) दिनांक 06 जून 15 एवं उप सचिव बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के पत्रांक 4780 दिनांक 30 सितम्बर 14 के आलोंक में ब्रजेश सहाय समाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता बक्सर के मानवाधिकार आयोग में दायर परिवार पर सुनवाई के उपरान्त जिला के सभी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल अन्तर्गत प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मियों (स्थाई/अनुबंध) की प्रतिनियुक्ति पत्र को रद्द करते हुए शीघ्र अनुपालन करने का निर्देश दिया है। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत ऐसी ढेर सारी प्रतिनियुक्तियाँ हुई है और इसमें सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा अवैध उगाही का काम हुआ है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पटना त्रिपाठी गुट के संयुक्त सचिव संघर्ष समिति दिलीप कुमार ने जिला मंे प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति अविलम्ब रद्द करने की मांग असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया व अधीक्षक एमजेके अस्पताल बेतिया को अपने पत्रांक 705 दिनांक 02 जुलाई 15 द्वारा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें