नरकटियागंज (बिहार) की खबर (06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जुलाई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (06 जुलाई)

राम अतुलनीय है, उनकी तुलना नहीं की जा सकती, हम हैं सेवक: रेड्डी
  • व्यवहार न्यायालय का हुआ उद्धाटन फौजदारी मामले अभी बेतिया में, दीवानी मामलों की होगी सुनवाई

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज अनुमण्डल की स्थापना के 25 वर्ष बाद बहुप्रतीक्षित व्यवहार न्यायालय की स्थापना का सपना पूरा हो गया। अब नरकटियागंज क्षेत्र के लोगों को बेतिया का दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। उद्घाटन के मौके पर महानिबंधक पटना उच्च न्यायालय ने कहा कि अब नरकटियागंज क्षेत्र के लोगों बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महानिबंधक ने यह भी कहा कि सिविल मामलों के निपटारे में विलम्ब के कारण फौजदारी के मामले बढते जा रहे है। अभी न्यायालय में 20 प्रतिशत दीवानी व 80 प्रतिशत फौजदारी मामले है। उल्लेखनीय है कि अनुमण्डल की स्थापना वर्ष 1991 ई. में अप्रील माह में है। बिहार के पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल.नरसिम्हा रेड्डी की अपेक्षा है कि जनता को सस्ता, सुलभ और सहज न्याय मिले। श्री रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे उसपर खरे उतरने को तत्पर है। बिहार के जिस अनुमण्डल में व्यवहार न्यायालय कार्यरत नहीं है वहाँ नये न्यायालय का शुभारंभ किया जाएगा। आज नरकटियागंज के अलावे अररिया और सीतामढ़ी में व्यवहार न्यायालय प्रारंभ होगा। प्रारंभ में मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया, उसके बाद गार्ड आॅफ आॅनर पेश किया गया, तदुपरान्त स्टेज पर क्रमवार मंच पर बैठाया गया, संचालक व अध्यक्ष द्वारा मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायिक अधिकारियांे को दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त आगत अतिथियों स्वागत किया गया। जिला  व सत्र न्यायाधीश के संबोधन के उपरान्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं मनीषा रानी, मानसी प्रिया, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, सौम्या कुमारी और नब्या ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। न्यायाधीश विजयेन्द्र नाथ के उपरान्त मुख्य न्यायाधीश श्री रेड्डी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राम के नाम से किसी की तुलना नहीं की जा सकती, उनसे मात्र प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्थानीय विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शंभू शरण द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और स्मारपत्र मुख्य न्यायाधीश श्री रेड्डी को सौंपा गया। संबोधन करने वालों में न्यायाधीश विजयेन्द्र नाथ, शिवाजी पाण्डेय, संयुक्त विधि सचिव मनोज कुमार ने व्यवहार न्यायालय की अधिसूचना को पढकर सुनाया। उसके बाद न्यायालय के शिलापट का अनावरण न्यायाधीशांे ने किया। उसके बाद न्यायालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तदुपरान्त वृक्षारोपण किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक विनय कुमार शामिल हुए। व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के मौके पर विधायक रश्मि वर्मा, विनय वर्मा, मुन्ना त्यागी, उमेश यादव, नगीना पासवान, दिनेश महाराज, पवन पाण्डेय, जहाँगीर आलम (सचिव नरकटियागंज बार), राजेश कुमार, मनोज कुमार तुफानी व अन्य गणमान्य शामिल हुए, जबकि मंच संचालन दीपक मणि तिवारी ने किया।

विद्यालय में हंगामा

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) गौनाहा प्रखण्ड के हरपुर काॅलोनी स्थित विद्यालय मंे दोपहर तक शिक्षकांे के नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। बाद में प्रशासन के द्वारा उन्हें शांत कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के शिक्षक बीईओ को बंधी बंधाई रकम देकर शिक्षा व्यवस्था को चैपट कर रखा है जिससे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है।

सड़क जाम

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) उधर राशन वितरण नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं ने माधोपुर सड़क जाम कर दिया। जिससे आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर पाकर वहाँ गौनाहा पुलिस को पहुँचना पड़ा तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आया।

कोई टिप्पणी नहीं: