बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को कहा कि अगर अगली बार जनता दल (युनाइटेड) की सरकार बनी तो राज्य में शराबबंदी लागू की जाएगी। पटना में समाज कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यहां आई महिलाओं ने शराब से घर बर्बाद होने की शिकायत की है। अगर अगली बार सरकार बनी तो मैं शराबबंदी लागू करा दूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य के लोगों को स्वस्थ माहौल देने के लिए अब शराब बंद करना जरूरी हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में टीकाकरण 87 प्रतिशत पहुंचा है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री साइकिल योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना का जिक्र ब्रिटेन तक में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण स्कूलों में लड़कियों की संख्या काफी बढ़ी है। उन्होंने महिलाओं से बच्चों को कुपोषण से दूर करने की अपील करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें