बिहार में मध्याह्न भोजन की ऑनलाइन निगरानी होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

बिहार में मध्याह्न भोजन की ऑनलाइन निगरानी होगी


online-vigilance-mid-day-meal-bihar
बिहार के विद्यालयों में अब मध्याह्न भोजन योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए राज्य के 66 हजार से ज्यादा विद्यालयों की वेबसाइट तैयार कर ली गई है। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन बच्चों की स्थिति और मध्याह्न भोजन का ब्योरा डाला जाएगा। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य के 70,621 विद्यालयों में से 66,105 विद्यालय वेबसाइट से जुड़ चुके हैं। इन सभी विद्यालयों में बरसात के मद्देनजर मध्याह्न भोजन में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक संजीवन सिन्हा ने बताया कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट और उसकी फोटो वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया गया है। पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि बच्चों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन की डाटा इंट्री से छेड़छाड़ की जाती है तो सख्त कारवाई की जाए। 

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में संबंधित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या, कितने बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया गया, भोजन का मेन्यू, किचन स्टोर की स्थिति सहित प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट डाली जाएगी। सभी विद्यालयों को 10 जुलाई से 10 अगस्त तक रसोईघर की खास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। निदेशक ने बताया कि जिन विद्यालयों की वेबसाइट तैयार नहीं हुई है, उनको भी वेबसाइट से जल्द जोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि मध्याह्न भोजन योजना के कार्यान्वयन में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इस तरह की पहल की है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 70,621 विद्यालयों में से 427 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद है। निदेशक ने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: