प्रकाश झा की व्यापमं पर नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जुलाई 2015

प्रकाश झा की व्यापमं पर नजर


pakash-jha-wacthing-vyapam
समाज के ज्वलंत मुददों पर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निदेशक प्रकाश झा की भी नजर मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले पर है और क्या इस पर फिल्म बन सकती है, इस पर वह विचार कर रहे हैं। राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान झा से पूछा गया कि आप सामाजिक मुददों पर फिल्में बनाते हैं तो क्या व्यापमं पर भी फिल्म बनाएंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं जरूर इसका अध्ययन करुंगा, आप जिस तरह से सोच रहे हैं जिस तरह से यह मुद्दा उठा है, उस पर विचार करुंगा। प्रकाश झा इन दिनों भोपाल मे 'गंगाजल-2' की शूटिंग कर रहे हैं।" 

एक सवाल के जवाब में झा ने कहा, "इस समय व्यापमं पर फिल्म बनाने का वादा तो नहीं कर सकता, क्योंकि फिल्म बनाने से पहले सामान्यत: स्क्रिप्ट पर चार से पांच वर्ष तक काम करता हूं। यह बात सही है कि व्यापमं का विषय जनता के बीच है और पूरे देश में इस पर वर्तमान में चर्चा हो रही है।"

मालूम हो कि राज्य का व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला इन दिनों देश व दुनिया में चर्चा में है। व्यापमं वह संस्था है जो इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर वे सारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मप्र लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है। मसलन पुलिस सब इंस्पेक्टर, आरक्षक, रेंजर, शिक्षक आदि। इन दाखिलों और भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब तक 2100 गिरफ्तारियां और 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: