अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान ने अपने देश में आतंकवादी घटनाओं में भारत की कथित संलिप्तता को लेकर उसे कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं। समाचार-पत्र 'डॉन' की रपट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बारे में कोई साक्ष्य अमेरिका को नहीं सौंपा है। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने अपनी हालिया वाशिंगटन यात्रा के दौरान अपने देश में आतंकवादी घटनाओं में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास इसे लेकर साक्ष्य हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वाशिंगटन में नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब इस बारे में सवाल किए गए तो किर्बी ने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि ऐसा कोई साक्ष्य अमेरिका को सौंपा गया है।" किर्बी ने हालांकि भारत के उस दावे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, जिसमें भारत ने कहा है कि उसके पास अपने देश में आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान की संलिप्ता के साक्ष्य हैं।
किर्बी ने दोनों देशों से अपने मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो। हम चाहते हैं कि वे साथ मिलकर अपने मतभेदों को दूर करें और द्विपक्षीय समस्याओं का समाधान निकालें।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें