व्यापम घोटाले मामले में प्रधानमंत्री के बयान की जरूरत नहीं: सदानंद गौडा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

व्यापम घोटाले मामले में प्रधानमंत्री के बयान की जरूरत नहीं: सदानंद गौडा

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री सदानंद गौडा ने कहा कि मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री के बयान की जरूरत नहीं है। केन्द्रीय हिन्दी समिति की बैठक में भाग लेने उदयपुर आये श्री गौडा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में व्यापम घोटाले पर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर कहा कि यह इतना बडा मुद्दा नही है कि प्रधानमंत्री इस पर बयान दें। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एवं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में सरकार एवं पार्टी का पक्ष पहले ही रख दिया हैं। व्यापम घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर श्री गौडा ने कहा कि हालांकि कानून व्यवस्था बनाये रखने का कार्य राज्य सरकार का है तथा इस मामले में पहले से ही विशेष जांच दल से जांच चल रही है। फिर भी अगर राज्य सरकार इस संबंध में अनुशंसा करती है तो सीबीआई जांच करायी जा सकेगी। उदयपुर में पिछले 40 वर्षो से उच्च न्यायालय की बैंच स्थापना हेतु किये जा रहे आंदोलन पर श्री गौडा ने कहा कि राजस्थान सरकार तथा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इस संबंध में कोई प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा जाये तो इस पर विचार किया जा सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: