- एसडीएम, एसडीओपी,जनपदअध्यक्ष, न0पा0अध्यक्ष, षिक्षक, गायक, समाजसेवीओं का हुआ सम्मान
छतरपुर - मध्य प्रदेष में अनेक सामाजिक संगठन कार्य कर रहे है और करेगें लेकिन तीन साल के अंदर जो सामाजिक कार्य गणेषषंकर विद्याथी प्रेस क्लब संगठन प्रदेष के अंदर कर रहा है ऐसे कार्य मुझे न तो देखने को मिल रहे है न मुझे सुनने को मिल रहे है । यदि संगठन इसी प्रकार भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को निःस्वार्थ भाव से जन जन तक पहुॅचाने में सफल रहा तो इस यह संगठन प्रदेष में सम्मान का पात्र होगा ।
उपरोक्त विचार नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल आर प्रजापति जी ने नौगाॅव जनपद पंचायत के दलित ग्राम धरमपुरा में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन के व्दारा षिक्षा, स्वास्थ्य स्वच्छता, समरसता, समाज बिषय को लेकर ष्षासकीय प्राथमिक पाठषाला बीरपुरा (नौगाॅव) आयोजित जागरूकता एवं सम्मान समारोह में कहीं । उन्होने कहा कि जैसी मुझे जानकारी मिली है कि गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले इसी ग्राम के है और उन्होने यह पुनीत कार्य अपनी जन्म भूमि सेष्षुरू किया है । इस आयोजन में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, साक्षरता एवं समाज उत्थान के लिए जो कार्य करने का संकल्प है वह समाज को दिषा देगा । इस अवसर पर नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री हेमन्त सिंह सिसौदिया ने कहा कि छोटे से ग्राम में भव्य आयोजन को देख कर मुझे अपने बचपन का जीवन याद आ रहा है । षिक्षा की ष्षुरूआत ईमानदारी के साथ ग्रामों से ही हुआ करती थी , ग्रामों की षिक्षा के विकास पर सरकार खर्च कर रही है , अपराध रोकने एवं अपराधों से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के जागरूकता अभियान ष्षुरू करने के लिए गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन बधाई के पात्र है । मेरे अनुभव के अनुसार नौगाॅव क्षेत्र के बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले एक सामाजिक एवं देष हित के लिए पत्रकारिता करते आ रहे है । उनकी छवि सबसे अलग है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा-धीरेन्द्र षिवहरे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन से बास्तविकता से सरकार की योजनाओं एवं विकास की जानकारी मिलती है । मध्य प्रदेष की सरकार की जो योजनायें संचालित हो रही है उनका सही लाभ प्रत्येक हितग्राही एवं नागरिक को मिलना चाहिए । ग्रामीण क्षेत्रों में षिक्षा के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयारत है जिसमें गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन हमारा सहभागीदारी का कार्य कर रहा है । ऐसे संगठन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है । ष्षासकीय सेवा से सेवानिवृत सीएमओ एवं समाजसेवी श्री डी डी तिवारी ने कहा कि गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन ने अल्प समय में प्रदेष में अपना स्थान बना लिया है यह बीरपुरा के लिए ही नही सम्पूर्ण छतरपुर जिला के लिए गौरव की बात है । हम सभी को ऐसे सामाजिक कार्य करने वाले संगठन को प्रोत्साहित करना चाहिए ।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा यादव ने 1 जुलाई को आयोजित इस सामाजिक आयोजन के लिए गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन को बधाई दी । इस अवसर पर समाजसेवी एवं आकाषवाणी के कलाकार श्री राम नारायण गंगेले ने बुन्देली लोकगीतों से उपस्थित अतिथियों को स्वागत किया तथा जन समुदाय को प्रेरणा देने वाले साहित्य से भरे दो गीतों का गायन किया । कार्यक्रम में नौगाॅव क्षेत्र के दलित नेता एवं समाज सेवी श्री गोविन्द दास जाटव ने समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की । इस अवसर पर संस्था के सभी बच्चों को साहित्य पुस्तके, स्कूली सामग्री का वितरण किया गया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन की ओर से सभी अतिथिओं एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया । संगठन के पदाधिकारी श्री कौषल किषोर रिछारिया ,श्री नन्हे राजा, राजेष षिवहरे, श्री कमलेष जाटव, खेमचन्द्र मुन्ना, ने सभी का ष्षाल श्रीफल व ष्षील्ड देकर सम्मान किया । संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने सभी का आधार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें