सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 जुलाई 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जुलाई)

डिजिटल इंडिया सप्ताह-आॅन लाईन क्विज प्रतियोगिता

भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई से ‘‘डिजिटल इंडिया सप्ताह’’  मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए एक कम्प्यूटर ज्ञान पर आधारित आॅन लाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते है। जिला कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े द्वारा कहा गया कि जिले के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठावें। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय जोशी द्वारा बताया गया है कि प्रतियोगिता मे ंभाग लेन ेके लिए भारत सरकार के पोर्ट   पर जाकर विद्यार्थी अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, स्कूल, जन्मतिथि, कक्षा, पता, मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन    करा सकते है। रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जिसक ेअंतर्गत कम्प्यूटर से संबंधित 10 प्रश्न आॅन लाइन प्राप्त होगे ंजिनका उत्तर देने के लिए 15 मिनिट का समय निर्धारित है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को भारत सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से आॅन लाईन डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा पूरे देश में डिजिटल इंडिया सप्ताह अंतर्गत आयोजित की जायेगी तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियो ंमें से चयनित सफल प्रतियोगियो ंको भारत सरकार द्वारा नईदिल्ली में भी पुरूस्कृत किया जायेगा। उपरोक्त परीक्षा में छात्र-छात्राएं किसी भी स्थान से भाग ले सकते जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देष

sehore news
11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक संचालित विष्व जनसंख्या स्थरीकरण माह, 26 जून से 10 जुलाई तक चल रहे परिवार कल्याण जनसंपर्क पखवाड़ा तथा 7 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले विषेष टीकाकरण कार्यक्रम मिषन इंद्रधनुष एवं बाल सुरक्षा माह के लक्ष्य एवं उपलब्धियों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता तथा सीहोर विधायक श्री सुदेष राय की प्रमुख उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, ए.एन.एम. आषा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ए.एन.एम .प्रषिक्षण केन्द्र मेें संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, नोडल अधिकारी टी. बी. नियंत्रण कार्यक्रम  सहित डीपीएम, डीसीएम, जिला मीडिया सलाहकार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर समस्त कार्यक्रमों के लक्ष्य के अनुसार सौ प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देष सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता द्वारा दिए गए। बैठक में सीहोर विधायक श्री सुदेष राय ने कहा कि आमजनों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसके लिए आप सब कार्य करें। विधायक श्री राय ने कहा ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य अमले का सौ प्रतिषत समय मरीज के लिए होना चाहिए। श्री राय ने अस्पताल के निर्माण कार्यों से संबंधित परेषानियों का दूर करने का आष्वासन दिया साथ ही यह भी कहा कि जनसामान्य को बेहतर इलाज में किसी भी प्रकार की परेषानी नहीं आनी चाहिए, चिकित्सक ईष्वर का स्वरूप है उन्होनंे अपेक्षा कि वे अपने मरीज भक्त को कभी मायूस नहीं होने देंगे।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.  आर. के. गुप्ता द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थरीकरण माह के दौरान निर्धारित ल्रक्ष्य अनुसार महिला एवं पुरूष नसबंदी आॅपरेषन किए जाने तथा पीपीआईयूसीडी एवं आईयूसीडी की सेवाएं लक्ष्य अनुरूप दिए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने उपस्थित समस्त ए.एन.एम.से कहा कि इस अवसर पर आयोजित प्रत्येक नसबंदी कैम्प में प्रत्येक आषा एवं ए.एन.एम.को दो-दो नसबंदी केस कराना अनिवार्य है। डाॅ.गुप्ता ने निर्देषित किया कि सभी आषा एवं ए.एन.एम.10 जुलाई तक लक्ष्य दंपत्ति से सघन जनसंपर्क करके उन्हें स्थायी एवं अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए आमंत्रण पत्र घर-घर जाकर प्रदाय करें। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में प्रति बुधवार एवं शनिवार को दूरबीन पद्धति से एल.टी.टी. आॅपरेषन तथा प्रतिदिन सी.टी.टी.एवं पुरूष नसबंदी आॅपरेषन किए जाएंगे। इस अवसर पर 7 जुलाई से 14 जुलाई तक संचालित मिषन इंद्रधनुष चतुर्थ चरण के टीकाकरण हेतु टीकाकरण से छूटे हुए  0 से 2 साल तक बच्चों एवं गर्भवती माताओं की घर-घर जाकर गणना करने एवं उन्हें अभियान के दौरान अनिवार्य सेवाएं प्रदाय करने के निर्देष दिए गए। बैठक में सीएमएचओ द्वारा निर्देषित किया कि बाल सुरक्षा माह के दौरान दी जाने वाले सेवाओ को लक्ष्यअनुरूप पूरा करें। गर्भवती माताओं तथा टीकाकरण का लाभ लेने वाले बच्चों का एम.सी.टी.एस. में सौ प्रतिषत पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पदस्थ एल.टी.टी.सर्जन को एल.टी.टी.आॅपरेषन करने के निर्देष दिए तथा कहा कि जो सर्जन इस पर अमल नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए संभागीय संयुक्त संचालक को जिला स्तर से पत्र लिखा जाएगा। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में पदस्थ षिषु रोग विषेषज्ञ सहित स्त्री रोग विषेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित था। 

कोई टिप्पणी नहीं: