बिहार : धार्मिक बुलाहट पर आयोजित है टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जुलाई 2015

बिहार : धार्मिक बुलाहट पर आयोजित है टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’

  • नोट्रेडेम एकेडमी के परिसर में स्थित जुली हाॅल में प्रीमियर शो 5 जुलाई को

telefiml-sho-bihar
पटना। जीजस प्रोडक्शन्स एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीविजन की संस्था सिगनीस इंडिया के संयुक्त बैनतर तले निर्मित धार्मिक बुलाहट पर आयोजित टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’ का प्रीमियर शो 5 जुलाई 2015 को 5 बजे से होगा। इसके पूर्व दिवस पर शनिवार को नोट्रेडेम एकेडमी के परिसर में स्थित जुली हाॅल में प्रेसवार्ता आयोजित कर ‘अनंत जीवन’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। 

टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’ के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि अबतक जीजस प्रोडक्शन्स के द्वारा 21 फिल्मों का निर्माण किया गया है। ‘अनंत जीवन’ 22 वीं फिल्म है। यह पूर्णत धार्मिक बुलाहट पर केन्द्रित है। हमलोग चाहते हैं कि ईसाई युवक और युवती बुलाहट को पहचाने और धार्मिक कार्य करने के लिए धर्म समाज में प्रवेश करें। इस फिल्म के माध्यम से किसी धार्मिक संस्था को आगे लाना अथवा उनके बारे में जानकारी देना नहीं है। हमलोग बुलाहट पर ही ध्यान दे रहे हैं। 5 जुलाई को पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कर कमलों से ‘अनंत जीवन’को लोकापर्ण होगा। 

मौके पर कुर्जी गिरजाघर के प्रधान पुरोहित फादर जोनसन केलकत ने बुलाहट के बारे में जानकारी दिए। कोई भी ‘बपतिस्मा’ग्रहण करने वाले ईसाई फादर और सिस्टर बन सकते हैं। ऐसे लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद धार्मिक शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है। सादगी और ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करना पड़ता है। हार्टमन हाई स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रेम्या ने कहा कि सर्वप्रथम घर के अंदर ही बुलाहट संबंधी वातावरण तैयार करना चाहिए। घर में प्रार्थनामय वातावरण भी जरूरती है। हमलोग खाना खाने के बाद प्रार्थना करते थे। भाई-बहन बैठकर भविष्य के बारे में विचार-विर्मश करते थे। पिताजी पूछते थे कि आगे बढ़कर आप लोग क्या बनना चाहते हैं। इसमें मैं सदा धर्म समाज में जाकर ‘सिस्टर’बनने की इच्छा व्यक्त करते थे। उस पर पिताजी चुनौती देते थे कि रेम्या आप सिस्टर नहीं बन सकती हो?कारण कि बहुत ही कठिन कार्य है। मगर मैं चुनौती लेने को तैयार थीं। अखबार में नोट्रेडेम एकेडमी धर्म समाज में प्रवेश करने का विज्ञापन देखी। उस विज्ञापन के अनुसार आवेदन देकर धर्म समाज में प्रवेश कर गयी। 

विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि हमलोग सालाना कलाकारों को सम्मानित करते हैं। इस बार पटना के दो चर्चित लोगों को ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड-2015 से सम्मानित करने जा रहे हैं। दंत शल्य चिकित्सक सह विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर ओस्वाल्ड अंथोनी और हिन्दी साहित्य में अहम भूमिका अदा करने वाले डाॅ. शशि राव को सम्माानित करेंगे। इसके अलावे 16 प्रतिष्ठित व्यक्तियों/कलाकारों/तकनीशियनों को वेस्ट एचीवमेंट एवार्ड-2015 से भी सम्मानित करेंगे। इसके साथ धार्मिक संस्थाओं के प्रोविशिंयल सुपेरियरों को भी सम्मानित करेंगे। टेली फिल्म ‘अनंत जीवन’ में मुख्य भूमिका निभानी वाली सुषमा राज ने भी विचार व्यक्त की। मौके पर अजीत कुमार, डाक्टर ओस्वाल्ड अंथोनी, नीभा श्रीवास्तव, आशा चैधरी, सोनी पटेल, सिमरन ओस्टा, ओसीन सिंह, नवीन चन्द्र,डाक्टर पी.के.सिन्हा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: