उत्तराखंड की विस्तृत खबर (31 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (31 जुलाई)

राकेश शर्मा बने उत्तराखण्ड के 12 वें मुख्य सचिव

uttrakhand news
देहरादून, 31 जुलाई (निस)।  प्रमुख सचिव, कार्मिक राधा रतूड़ी ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास, नागरिक उड्डयन, वित्त, अवस्थापना विकास आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त नई दिल्ली तथा अध्यक्ष राजस्व परिषद राकेश शर्मा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए मुख्य सचिव के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले राकेश शर्मा का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1981 के बैच में हुआ। इनकी मातृभाषा पंजाबी है। शर्मा पिथौरागढ़ के डीएम रहे और कुमाऊं में कमिश्नर का कार्यभार भी संभाला। उनका पूरा कार्यकाल उत्तराखंड में ही रहा। शुरुआती दौर में उनकी पोस्टिंग सहारनपुर में भी रही। विभिन्न प्रशिक्षण के लिए लंदन की यात्रा की और वेट तथा जीएसटी को समझने के लिए चाइना का दौरा भी किया। वित्तीय प्रबंधन को लेकर 39 सप्ताह का यूके में प्रशिक्षण भी लिया। इस दौरान उनपर कई आरोप भी लगे और राज्य के वे शायद पहले मुख्य सचिव होंगें मुख्य सचिव बनाये जाने को लेकर सोशल साइटों पर पक्ष व विपक्ष में युद्ध भी चला। लेकिन आखिरकार मुख्यमंत्री ने उनकी ताजपोशी कर सभी तरह के विवादों को विराम दे दिया। वहीं सचिव, सामान्य प्रशासन, संस्कृति, खेल, युवा कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज, लोक शिकायत, सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा तथा निदेशक, खेल एवं युवा कल्याण शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रभारी सचिव, कार्मिक विभाग के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा श्रम एवं सेवायोजन रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सैनिक कल्याण तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग डा0 भूपिन्दर कौर औलख को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, समाज कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अभिव्यक्ति संस्था की ‘‘हिटो पहाड़ मुहिम’’ को सराहा , दिया हर संभव मदद का दिया भरोसा

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। अभिव्यक्ति संस्था की ओर से शुरू की गई हिटो पहाड़ की मुहिम को प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सराहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों अभिव्यक्ति संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल एक प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके बीजापुर अतिथि गृह पर गई थी। काफी व्यस्थ होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रस्ताव को  सुना और सराहा। संस्था के प्रस्ताव में अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया गया है। संस्था इस दिशा में एक पहल कर रही है, जिसमें देश एवं विदेश में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रावत ने संस्था की इस अभियान को अपनी सहमति व्यक्त की है। इसी दिशा में पहला कदम उठाते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने एक विज्ञापन भी जारी किया है, जिसमें मेरा धन मेरा गांव योजना से जुड़ने का आह्वान किया है। राज्य सरकार की यह मंशा व्यक्त करती है कि मुख्यमंत्री रावत इसके लिए कितनी गंभीर है। अभिव्यक्ति संस्था मुख्यमंत्री हरीश रावत का इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त करती है। हिटो पहाड़ मुहिम के संरक्षक श्री राजेन्द्र जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार यदि संस्था के अभियान को अपना पूर्ण सहयोग देती है, तो उत्तराखण्ड के विकास में प्रवासी उत्तराखण्डवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। अभिव्यक्ति संस्था द्वारा हिटो पहाड़ की पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत हम लोग आॅन लाइन पोर्टल तैयार प्रवासी उत्तराखण्डवासियों का डाटा तैयार कर सरकार को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सरकार ने अनुरोध करेंगे कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को भी आमंत्रित किया जाय। अभिव्यक्ति संस्था के प्रतिनिधि पंकज भार्गव ने भी मुख्यमंत्री रावत का आभार जताया है उन्होंने कहा है कि प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को अपनी मातृभूमि से जोड़ने के लिए हिटो पहाड़ अभियान को शुरू किया गया है।

उत्तराखण्ड में बन्द पड़े चाय बागानों का होगा जीर्णोद्वार निशंक

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण से पूछा कि क्या सरकार उत्तराखण्ड में बन्द पड़े चाय बागानों एवं दार्जिलिंग चाय अनुसंधान और विकास केन्द्र कुर्सियांग का उन्नयन करने का है तथा चाय पर केन्द्र सरकार के द्वारा मुख्य पहल व अनुसंधान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त चाय में अनुसंधान को प्रोत्साहन देने के चाय बोर्ड और अन्य संस्थानों द्वारा कोई नया केन्द्र स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है तथा क्या सरकार कृषि विष्वविद्यालयों और अन्य अनुसंधान संस्थानों का सहयोग प्राप्त करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा क्या सकरार का विचार चाय की नई किस्मों के विकास और उत्पादन को बढ़ावा तथा गुणवत्ता में सुधार हेतु निजी क्षेत्र के साथ सहयोग करने का है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने डाॅ0 निशंक को बताया कि उत्तराखण्ड में चाय बागानों के उत्थान हेतु उत्तराखण्ड टी बोर्ड को निर्देशित किया जा चुका है तथा दार्जिलिंग चाय अनुसंधान एवं विकास केन्द्र का आधुनिकीकरण ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू किया था जो अभी भी चल रहा है जिसका लक्ष्य दार्जिलिंग चाय से संबंधित अनुसंधान एवं विकास कार्य करने के लिए इसे एक उत्कृष्ट केन्द्र बनाना है। मंत्री ने आगे डाॅ0 निशंक को बताया कि कुर्सियांग, दार्जिलिंग में प्रयोगशाला के विस्तार, सिलीगुडी में गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना और वैज्ञानिक उपकरणों के प्रावधान सहित अवसंरचना का विकास उक्त उन्नयन स्कीम का हिस्सा है। मंत्री ने बताया कि चाय बोर्ड ने डीटीआरएण्डसीसी के माध्यम से चाय बागानों की आवश्यकता बढ़ाने और चाय की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नये कल्टीवर्स के विकास में निजी वाणिज्यिक चाय बागानों सहित निजी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि डाॅ0 ‘निशंक पिछले माह ही पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रहने के दौरान वहाँ पर स्थित चाय बागानों का निरीक्षण किया था उसी तर्ज पर उत्तराखण्ड में बन्द पड़े एवं बर्वाद हो रहे चाय बागानों के उत्थान के लिए मंत्री से अनुरोध किया। 

चुडि़याला में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय ऐतिहासिकः सुरेंद्र

uttrakhand news
देहरादून, 31 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि खेत, खलियान और गांव के लोगों के लिए कैबिनेट बैठक में लिये गये निर्णय भाजपा के नेता पचा नही पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवानपुर के चुडियाला में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने जो जनकल्याणकारी निर्णय लिये है, वह ऐतिहासिक है। जहां पर किसानों का मुआवजा का 100 करोड़ रुपये, 32 करोड़ रुपये गन्ना किसानांे का बकाया, 5 करोड़ रुपये आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए कोष की स्थापना, वन रैंक वन पेंशन, आन्दोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण हेतु विधेयक लाना, भगवानपुर से मोहंड तक के क्षेत्र को लघु औद्योगिक क्षेत्र घोषित करना, देहरादून में पायल प्रोजेक्ट के रूप में 20 रुपये की थाली भोजन देना, रक्षा बंधन पर महिलाओं को पेड़ देना और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के तहत बेनामी संपत्ती को जब्त करने जैसे चार दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये है। सबसे बड़ी बात यही कि अपने संसाधनो के द्वारा लिये गये निर्णय दीर्घकालीन दृष्टिकोण को रखकर बनाये गये है। इस पर भाजपा नेताओं का प्रलाप-विलाप करना उनका खेत-खलियान, गांव गरीब के प्रति द्रुराग्रह को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने नये आय के सा्रेत व राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी कुछ क्षेत्र चिन्हित किये है। जिससे अपनी आय बढ़ाकर राज्य आगे बढ़ सके। देश में उत्तराखण्ड पहला राज्य होगा, जो वाटर बोनस देगा। मेरा पेड़ मेरा धन योजना के तहत भी बोनस दिया जा रहा है, इससे पौधारोपण को प्रोत्साहन मिल रहा है। 60 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को पेंशन से जोड़ना, मेरा गांव मेरा धन के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के निवास में कदम उठाये गये है। आज भी राज्य की जनता केन्द्र सरकार से आपदा राहत, अर्द्ध कुम्भ, लगभग 350 गांवों के पुनर्वास आदि के लिए केन्द्र की सहायता का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रलाप और विलाप की हद यहां तक पहुंची है, कि जब हरीश रावत सरकार को मात्र 9 दिन ही हुए थे, तो भाजपा के लोग अविलम्ब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गये थे। जोकि अत्यंत दुःखद है, साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक उड़ाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जब प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, तो उसमें भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक हरीश रावत मुख्यमंत्री है, तब तक भाजपा की सत्ता मंे वापसी मुश्किल है। इससे भाजपा की मानसिकता का पता चलता है। 

मेयर व विधायक के खिलाफ मुकदमे की मांग, काशीपुर में संडे बाजार को रोकने के मामले ने पकड़ा तूल
  • नेताओं पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप, एएसपी के माध्यम से डीजीपी को भेजा गया ज्ञापन

काशीपुर, 31 जुलाई (निस)। मेयर और विधायक की ओर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण देने, अवैध रूप से मार्ग अवरूद्ध करने तथा साप्ताहिक संडे बाजार न लगने देने पर पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग को लेकर साप्ताहिक व्यापारिक समिति ने प्रदर्शन के बाद पुलिस महानिदेशक को संबोधित एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भेजा है। पालिका परिसर में संडे बाजार लगाने वाले फड़ फेरी वाले बड़ी संख्या में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास जमा हुए। पहले पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अबुल कलाम को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद साप्ताहिक व्यापारिक समिति के अधिकृत प्रतिनिधि नदीम उद्दीन एडवोकेट ने विगत 26 जुलाई तथा  उसके बाद आज तक उनके कहने पर विकट परिस्थितियों में भी शांति व सदभावना बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया ओर अपेक्षा की कि आगे भी देश में कानून के शासन पर विश्वास रखते हुये अपना आन्दोलन व कार्यवाही शानितपूर्ण ढंग से ही करेंगे। इसके पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन भेजा गया। एएसपी के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गरीब वर्ग के लगभग तीन सौ व्यक्ति कई दशकों से संडे बाजार लगाकर आम जनता को सस्ते दामों पर रोजमर्रा की वस्तुएं बेचकर अपनी गुजर बसर करते हैं। इससे इनके परिवारों तथा सस्ता सामान खरीदने वाले लोगों के परिवार का गुजारा होता हैं। लगभग दस वर्षों से यह बाजार पालिका परिसर के मैदान में लगता हैं। कुछ दिनों से नगर प्रमुख (मेयर) श्रीमती ऊषा चैधरी तथा विधायक हरभजन सिंह चीमा अपने राजनीतिक हितों के कारण और अपनी पार्टी के बडे व्यापारियों को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए इस बाजार को हटाने को प्रयासरत हैं। जबकि एक मई- 2014 से पूरे देश में लागू पथ विक्रेता (अजीविका की सुरक्षा तथा फेरी व्यवसाय विनियमन) अधिनियम 2014 के अनुसार इसे हटाया या स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। इस बारे में नगर निगम को भी कोई अधिकार नहीं है। यदि किसी परिस्थिति में किसी फड़ फेरीध्अस्थायी व्यापारी को हटाना भी है तो यह कार्य 40 प्रतिशत वेंडरों के प्रतिनिधियों वाली नगर फेरी समिति द्वारा ही किया जाता है। अधिनियम की प्रथम अनुसूची तथा धारा 3(3) के अनुसार जब तक नगर फेरी योजना नहीं बनती तथा नगर फेरी समिति द्वारा सर्वे पूर्ण नहीं कर लिया जाता तथा लाइसेंस नहीं दे दिये जाते तब तक किसी फड़  फेरी अस्थाई व्यापारी को नहीं हटाया जा सकता है। ज्ञापन में पालिका परिसर में ताला लगाने की तीनों घटनाओं का उल्लेख करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 143, 145, 147 के साथ साथ धारा 153क, 153 ख तथा धारा 295 क तथा 7 क्रिमनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट तथा अनुसूचित जाति तथा जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 की धारा 3(3) व 3(14) के अपराध किये जाने तथा पुलिस द्वारा दोषियों के विरूद्ध अभी तक प्रभावी कार्यवाही न किये जाने की शिकायत की गइ है।  प्रदर्शन के दौरान उपस्थित फड़ फेरी व्यापारियों द्वारा रास्ता रोकने वालों को- सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, कारगिल शहीदों का अपमान करने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, कानून के खिलाफ संडे बाजार रोकने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, संडे को सफाई रोकने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, अराजकता फैलाने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ, तानाशाही करने वालों को-सजा दिलाओ-सजा दिलाओ के नारे लगाए गए। समिति के अधिकृत प्रतिनिधि नदीम उद्दीन (एडवोकेट) के नेतृत्व में प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष जाहिद हुसैन, शेर मौहम्मद, राजकुमार, मुन्ना भाई, भोला, यूनुस भाई, मदन लाल, मौ0 शारिक, गौरव, जुल्फिकार, सुनील, इन्तिजार हुसैन, दिनेश, मौ0 इदरीस, संतोष सिंह, मौ0 शाकिर, रमन, मुकेश, बुद्दू, हरिओम, विजय, वसीम, संजय, अमित, राजू, शकीफ, राशिद,अकील, मौ0 रफीक, मौ0 आसिफ, मौ0 आमिर, मौ0 जावेद, शानू, मौ0 मोहसिन, मौ0 जाहिद, जाहिद हुसैन सहित बड़ी संख्या में फड़ व फेरी व्यापारी शामिल रहे।

उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। दिशा संस्था ने शुक्रवार को शहीद उधम सिंह काम्बोज की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के चकराता रोड स्थित कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि जनरल डायर को मौत के घाट उतारने के कारण अंग्रेजों उफधम सिंह को मृत्यु दण्ड दिया था। देशवासियों को उनकी शहादत से प्रेरणा ले कर अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में नीरज यादव,सुशील विरमानी, प्रदीप कुकरेती, पंकजनेगी, नवनीत ममगाईं, सुनील बड़ोनी तथा विनीत बड़थ्वाल आदि मौजूद थे।

महिला के एटीएम से हजारों रूपए निकाले

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। शातिर ठग द्वारा एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर हजारों रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुमन विहार बापूग्राम निवासी माया कण्डवाल ने ऋषिकेश कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर एटीएम बदलने व 56000 रूपये निकाल लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त महिला के अनुसार वह 25 जुलाई को पैसे निकालने एटीएम गयी थी। इस दौरान वहंा मौजूद एक व्यक्ति ने बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। घर पहुंचने पर उन्हे इस धेखाधड़ी की जानकारी हुई। जब वह वापस पहुंचकर एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी जुटाती तभी उन्हे मालूम हुआ कि उक्त ठग द्वारा उनके एटीएम से 56000 हजार रूपये निकाल लिये गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। उधर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे है तथा मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

व्यापारियों ने दुकानें बंद कर अपना विरोध जताया

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। सीपीयू कर्मियों पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को दिलाराम बाजार के व्यापारियों ने दुकाने बन्द कर अपना विरोध जताया। शुक्रवार की सुबह दिलाराम बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोलनी शुरू की तो सीपीयू कर्मी आ धमके और उन्होने व्यापारियों के वाहनों का जो कि सफेद लाइन के अंदर खड़े थे, चालान काटने शुरू कर दिये। अपने वाहनो पर चालानी कार्यवाही देखते हुए स्थानीय व्यापारी तैश में आ गये और उन्होने हंगामा काटना शुरू कर दिया। लेकिन इस हंगामे के दौरान भी सीपीयू कर्मियों द्वारा सफेद लाइन के भीतर चालान काटा जाना नहीं रूका। यह देखकर व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकाने बंद करने का निर्णय लेते हुए इस सम्बन्ध में अधिकारियोें से मिलने की बात कही। वही दूसरी ओर सीपीयू पर बीते रोजएक बार फिर बदसलूकी करने का आरोप लगा। जिसका काफी मश्क्कत के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा निपटारा किया गया है। 

रमसा कर्मी पानी की टंकी पर डटे

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। सेवा बहाली की मांग को लेकर पांच राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) कर्मी 60 घंटे से पवेलियन मैदान स्थित पानी की टंकी पर डटे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन ने समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं, जबकि साथी प्रदर्शनकारी टंकी के समीप ही धरना दे रहे हैं। बता दें कि सेवा बहाली की माग को लेकर रमसा कर्मी चार माह से आदोलन कर रहे हैं। इनका कहना है कि वे चार साल तक सेवा में रहे। अब उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया है। इस बीच विभागीय अधिकारी, शासन, सीएम और शिक्षा मंत्री तक समायोजन का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। अब मुख्यमंत्री लिखित परीक्षा की बात कर रहे हैं। बहुद्देशीय कार्मिकों के रूप में तैनाती की भी चर्चा सुनने को मिल रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं, 60 घंटे से टंकी पर डटे हुए हैं। कर्मियों ने कहा कि यदि पूर्व के पदों पर समायोजन किया जाता है तो इस स्थिति में रमसा संगठन कल की कैबिनेट के लिए गए सरकार के फैसले का स्वागत करते है। कर्मियों ने कहा कि जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता वे टंकी से नहीं उतरेंगे। 

भाजयूमांे ने किया डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में घटिया राशन वितरण का आरोप लगाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला आपुर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से दुकानों में छापेमारी अभियान चलाने की मांग भी की। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाय। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों में घटिया गुणवत्ता का चावल लोगों को दिया जा रहा है। वहीं, जिम्मेदार तमाशबीन बने है। उन्होंने कहा कि विभाग को राशन की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही कार्यकर्ताओं ने समय पर और पर्याप्त राशन नहीं मिलने की समस्या को भी उठाया। प्रदर्शन करने वालो में भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विपिन राणा, सचिन गुप्ता, प्रदीप आनंद, धर्मेंद्र जैन, शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अंतिम संस्कार

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। आजाद हिंद फौज के सिपाही और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगत सिंह नेगी का मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। टिहरी जिले के चंबा प्रखंड के ग्राम नैल निवासी ग्राम नैल निवासी 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगत सिंह नेगी का बीते रोज घर में ही निधन हो गया था। शुक्रवार को पूर्णानंद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर व राजकीय सम्मान से साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके पुत्र राजेन्द्र नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी।  इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह पिछले कई दिन से बीमार थे। आजादी के आदोलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की ओर से गठित आजाद हिंद फौज में रहकर उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद टिहरी निवासी आजाद हिन्द फौज के सिपाही जगत सिंह नेगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि देश की आजादी में स्व0 नेगी का अहम योगदान रहा है, जिसके लिये उन्हे हमेशा याद किया जाता रहेगा।

कार खाई में गिरी चार घायल

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। कालसी- चकराता मार्ग पर लालपुर के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को साहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। ग्राम दोची जुब्बल हिमाचल निवासी संदीप पुत्र दोहा राम अल्टो कार से देहरादून की ओर आ रहे थे। त्यूनी में उन्होंने अपनी परिचित महिला बीना और उसके दो बच्चे ज्योति व सागर को भी कार में बैठा लिया। उन्हें भी देहरादून जाना था। जैसे ही कार लाल पुल के पास पहुंची तो मोड़ काटने के दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही चारों को 108 सेवा के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया गया। 

प्रदेश सरकार वॉर मेमोरियल के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करा पाईः जोशी

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार के समय मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी ने देहरादून में वॉर मेमोरियल बनाने की घोषणा की थे। उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार 6 वर्षांे में वॉर मेमोरियल के लिए भूमि तक उपलब्ध नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भी समय-समय पर वॉर मेमोरियल की मांग की जाती रही है। इसको लेकर श्री जोशी ने लोक सभा सांसद एवं रक्षा समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल भुवनचंद खंडूड़ी से दिल्ली में मुलाकात की थी तथा वॉर मेमोरियल बनाने की मांग की थी। जिस पर उनके द्वारा श्री जोशी को आश्वस्त किया था कि वह इस विषय को लेकर रक्षा मंत्री से बात करेंगे। दो वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने भी इसको लेकर रक्षा मंत्रालय एवं राज्य सरकार से बात की थी। तरुण विजय ने तो अपनी सांसद निधि से बजट उपलब्ध करने की पेशकश की थी। प्रदेश के सांसद मेजर जनरल  खंडूड़ी, सांसद भगत सिंह कोश्यारी एवं तरुण विजय ने रक्षा मंत्री के समक्ष उत्तराखड में वॉर मेमोरियल बनाने के लिए राज्य का पक्ष मजबूती से रखा। सांसदों की मजबूत पैरवी के कारण रक्षा मंत्रालय ने सेना को वाॅर मेमोरियल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। श्री जोशी ने कहा भाजपा ही सैनिको की हितैषी है। उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है की वॉर मेमोरियल का निर्माण मसूरी विधानसभा में हो रहा है, उन्होंने कहा वॉर मेमोरियल के निर्माण मे मेरी ओर से  हरसंभव योगदान दिया जाएगा। श्री जोशी ने रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर,  मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, संसद तरुण विजय का धनयवाद एवं आभार प्रकट किया है।

एएनएम व जीएनएम की सीटों पर प्रवेश को काउंसंिलंग 11 से

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों और एएनएम व जीएनएम की सीटों पर प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय 11 अगस्त से काउंसिलिंग कराएगा। सभी कोर्सों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। तीन सितंबर तक सभी कोर्सों की सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा।मेडिकल विवि द्वारा काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा में गड़बड़ी हो जाने के कारण एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के पेपर दो अगस्त को दोबारा कराए जाने हैं। विवि का कहना है कि इनका परिणाम परीक्षा के बाद एक सप्ताह में ही जारी कर दिया जाएगा। काउंसिलिंग से पहले कॉमन मेरिट लिस्ट में संशोधन किया गया है। विवि प्रशासन का कहना है कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी जन्मतिथि भरने में गलती कर दी थी। इसे सुधारने के लिए सीएमएल में मामूली संशोधन किया गया। 

प्रधानाचार्य पर विद्यालय से नदारद रहने का आरोप 
  • -ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से की शिकायत

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। जौनसार क्षेत्र अंतर्गत लखवाड़ के ग्रामीणों ने जीआईसी लखवाड़ के प्रधानाचार्य पर विद्यालय से नदारद रहने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाचार्य के नदारद रहने से शिक्षक भी लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे पठन पाठन प्रभावित हो रहा है, साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक कार्य भी ठप पड़े हैं। इंटर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना है इसके लिए उन्हें विद्यालय से टीसी निकालनी है, मगर प्रधानाचार्य व बाबू के नहीं होने से छात्रों को टीसी नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य व बाबू की नियमित तैनाती विद्यालय में करने की मांग की है। शिकायती पत्र पर बीडीसी सदस्य पानो देवी, हुकुम दास, रेखा देवी, नारायण सिंह, सुजीत, खजान सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। 

आधारभूत सुविधाओं के विकास को दस करोड़ रु. स्वीकृत

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। पर्यटन विभाग ने महासू मंदिर हनोल, प्राचीन शिव मंदिर लाखामंडल व टाइगर फॉल चकराता के पास आधाराभूत सुविधाएं विकसित करने को दस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। सरकार ने पर्यटकों की सुविधा को महासू मंदिर हनोल के पास पर्यटक आवास गृह को बनाने की कार्रवाई तेज कर दी है।जौनसार-बावर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास को पर्यटन सरंचना विकास निवेश कार्यक्रम अंतर्गत एडीबी वित्त पोषित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यमुना सर्किट लॉट-तीन योजना के तहत प्रसिद्ध महासू मंदिर हनोल में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने को 8.75 करोड़ और प्राचीन शिव मंदिर लाखामंडल व टाइगर फॉल चकराता में विभिन्न विकास कार्यों को डेढ़ करोड़ मंजूर किए हैं। पर्यटन विभाग यमुना सर्किट योजना के तहत महासू मंदिर हनोल में सैर-सपाटे को आए देश-विदेश के पर्यटकों के ठहरने को तीन मंजिला 162 बैड क्षमता के पर्यटक आवास गृह निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की कार्रवाई तेज कर दी है। सरकार ने त्यूणी-पुरोला राजमार्ग के किमी-15 से सटी बंजर भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित की है। पर्यटन मंत्रालय ने जौनसार-बावर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को संवारने का जिम्मा कार्यदायी संस्था पीआइयू देहरादून को सौंपा है। योजना के तहत महासू मंदिर हनोल के पास पर्यटक आवास गृह निर्माण कार्य के अलावा सामुदायिक पार्किंग स्थल का विकास, हनोल-ठडियार ड्रैनेज सीसी मार्ग, मंदिर से तमसा नदी तक सीढि़यों का निर्माण व महिला-पुरुष स्नानघाट, त्यूणी-पुरोला राजमार्ग पर हनोल तिराहे के पास स्वागत द्वार, आंतिरक मार्गों के निर्माण कार्य होने प्रस्तावित हैं। इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर लाखामंडल में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बर्नीगाड़ तिराहे व लाखामंडल मंदिर के पास दो स्वागत द्वार, पार्किंग स्थल का विकास व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा एडीबी के सहयोग से टाइगर फॅाल चकराता के पास आधारभूत सुविधाओं के विकास को विभिन्न निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं। 

अनुपस्थित चल रही शिक्षिकाओं की डीईओ से की शिकायत

देहरादून, 31 जुलाई (निस)। चकराता विकासखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोधा में तैनात दो शिक्षिकाओं पर ग्रामीणों ने विद्यालय से नदारद रहने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीईओ बेसिक से की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में तैनात तीन शिक्षिकाओं में से दो अक्सर नदारद रहती हैं और सप्ताह में एक दिन आकर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर देती हैं, जबकि सीआरसी समन्वयक सब कुछ जानते हुए भी मौन बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं सप्ताह में मात्र एक दिन विद्यालय आकर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर देती हैं, जबकि सीआरसी समन्वयक सब कुछ जानते हुए भी मौन बने हुआ है। इस विद्यालय में अध्ययनरत 50 छात्रों को शिक्षा व्यवस्था मात्र एक शिक्षिका के सहारे संचालित हो रही है। ग्रामीणों ने नदारद रहने वाली शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीईओ बेसिक को भेजे गए शिकायती पत्र में बीडीसी जन्नो देवी, सरदार सिंह, संदीप सिंह, रणवीर शर्मा, धर्मदत्त, रतीराम, तोताराम, दाताराम, अतर शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं। 

16 अगस्त को चक्काजाम करने की चेतावनी दी

ऋषिकेश, 31 जुलाई (निस)। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में नगर पालिका द्वारा वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूले जाने से नाराज परिवहन संस्थाओं ने 16 अगस्त को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। परिवहन संस्थाओं का दावा है कि बिना किसी सुविधा दिए पालिका पार्किंग शुल्क वसूल रही है जो न्यायसंगत नहीं है।टीजीएमओ के संचालक सुंदर सिंह राणा का कहना है कि बस अड्डे पर नगर पालिका द्वारा पार्किंग सुविधाओं का विकास किए बिना पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। कंपाउंड में पार्किंग के नाम पर न तो यहां सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही चारदीवारी की ही व्यवस्था की गई है। नगर पालिका द्वारा यात्रा पर जाने वाली बसों से प्रतियात्री दस रुपए शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि नंबर पर जाने वाले वाहन पहले से ही बीस रुपए प्रति बस प्रति ट्रिप पार्किंग शुल्क अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सुविधाएं नहीं दी जाती तब तक पार्किंग शुल्क लिया जाना न्यायसंगत नहीं है। परिवहन संस्थाओं ने 16 अगस्त को सांकेतिक जाम व चक्काजाम की चेतावनी दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: