झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई)

स्व. दिलीपसिंह भूरिया के प्रयासों का प्रतिफल - जिले में 3 आई.टी.आई स्वीकृत

झाबुआ ।  जिले में  प्रदेष सरकार द्वारा तीन नये आईटीआई स्वीकृत किये जाने से क्षेत्र के युवाओं को  रोजगार मूलक अवसर प्राप्त करने में काफी  सुविधा मिल सकेगी । विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि झाबुआ जिले मे 3 नये  ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) की स्वीकृती मध्य प्रदेष शासन द्वारा प्रदान की गई है। झाबुआ जिले मे तकनीकि षिक्षा के क्षैत्र मे इंजीनियरिग महावि़द्यालय की स्वीकृति के पश्चात 3 नये आई.टी.आई. स्वीकृत किये जाने से जिले के विद्यार्थियो को अपने क्षैत्र मे ही रोजगार मूलक तकनीकी षिक्षा प्राप्त होगी। सुश्री भूरिया ने बताया कि  उक्त संस्थानो के लिये  स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा उक्त आशय का प्रस्ताव प्रदेष के मुख्यमंत्री कोे भेजा गया था, जिसमे उल्लेखीत किया गया था कि  अनुसूचित जनजाति बाहुल्य अनसर्विस्ड विकास खंड जो कि भारत सरकार द्वारा बेकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना अंतर्गत घोषित पिछडे जिले  में स्थित है इन विकास खंडो मे रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध करायी जाना आवश्यक है तदनुसार प्रदेश सरकार द्वारा  थांदला, मेघनगर, रामा में नवीन आई.टी.आई स्वीकृत किये गये है । इन प्रत्येक आय.टी.आय. में 6 ट्रेड दो पालियो में अर्थात 12 यूनिट के साथ संचालित करने के लिए एनसीटीवी के मापदण्डो के अनुसार निम्नानुसार राशि  प्रत्येक संस्थाओ की स्थापना के  लिए राज्य शासन द्वारा अनुशंसित की गई है । सुश्री भूरिया के अनुसार भवन निर्माण 2536 वर्गमीटर का भवन बनेगा जिसकी लागत 3 करोड 93 लाख होगी, 87 लाखकी लागत से स्टाफ क्वाटर, बाउन्ड्रीवाल, 1  करोड 67 लाख की लागत का 60 सीटो का छात्रावास भवन निर्माण ,उपकरण के लिए 1.50 लाख, प्रत्येक आय.टी.आय. के लिए प्राचार्य, प्रशिक्षण अधीक्षक, प्रशिक्षण अधिकारी, रिसोर्स परसन, छात्रावास अधीक्षक, सहायक गे्रड 1, 2, 3, भृत्य, चैकीदार स्वीपर, सहित 34 पदो की स्वीकृति हुई इनके वेतन भत्तो पर प्रतिवर्ष 62.30 लाख खर्च होगा ।वही अन्य व्यय, छात्रवृत्ती कच्चा माल बिजली पानी दुरभाष आदि को मिलाकर कुल 17.70 लाख की प्रतिवर्ष होगी । इन समस्त आय.टी.आय.के लिये भूमि चयन का कार्य हो गया है एवं प्रत्येक संस्थान पर रूपये 80.00 लाख प्रतिवर्ष स्थापना व्यय का भी प्रावधान किया गया है। नवीन आय.टी.आय. 2015-16 इसी सत्र से प्रारम्भ हो गये है एवं वर्तमान मे अस्थाई भवनो मे कक्षाये संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है। विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के अनुसार स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के प्रयासों के प्रतिफल स्वरूप ही जिले को प्रदेष के मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की सौगात देकर इस अंचल के चहुमंुखी विकास की दिषा में विकासोन्मुखी कार्यो की शुरूवात कर दी है ।

साई के दरबार में गुरूपूर्णिमा पर जुटी दर्षनार्थियों की बेतहाषा भीड,, भंडारा प्रसादी में हजारों  ने प्रसादी ग्रहण की
  • पालकी  मे बिराजित हो बाबा ने किया नगर भ्रमण, पूरा नगर हुआ साई मय 

jhabua news
झाबुआ ।  अनंत कोटी ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगी राज परब्रह्म सच्चिदानंद श्री सदगुरू साईनाथ महाराज की जय के जयकारों के साथ पुलिस लाईन स्थित श्री षिरडी साई मंदिर गुंज उठा । साई जप की संगीतमय धुन के साथ दुल्हन की तरह आलोकित एवं सजाये गये साइ्र्र दरबार में बिराजित भगवान श्री साई बाबा के दर्षनों के लिये पूरा षहर उमड पडा । हर कोई बाबा के दर्षनों के लिये कतार लगा कर  अनुषासन बद्ध हो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तो बाबा के दरबार में मत्था नवा कर  बाबा से प्रार्थना करते कई श्रद्धालु जन नजर आये । प्रसंग था शुक्रवार को गुरूपूर्णिमा उत्सव का । युवा साई सेवा समिति द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव  के अन्तिम दिन प्रातः काल से ही साई मंदिर पर  श्रद्धालुओं का जमावडा दिखाई देने लगा था । ऐसा दृष्य दिखाई दे रहा था कि मानों मीनी षिरडी बन गया है साईधाम ।  प्रातःकाल साढे 5 बजे भगवान बाबा की कांकड आरती की गई जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । पूजारी महन्त दिनेष गोस्वामी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बाबा की प्रतिमा का अभिषेक किया गया । प्रातः साढे सात बजे भगवान साईनाथ की मंगला आरती संपन्न हुई । प्रातः 10 बजे से ही साई के दरबार में  दर्षनों के साथ ही भंडारा प्रसादी प्राप्त करने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन आना शुरू हो गये । भगवान साईनाथ को नैवेद्य अर्पण कर भंडारा प्रसादी  शुरू जिसमें  सायंकाल तक करीब 15 से 20 हजार लोगों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की । समिति के संयोजक दिलीप कुष्वाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान के दर्षन एवं प्रसादी प्राप्त करने के लिये निकटवर्ती गा्रमों से भी बडी संख्या मे लोग एकत्रित हुए । साई बाबा के दर्षनों के लिये पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, आषीष भूरिया, मेजिया कटारा, भानु भूरिया सहित प्रषासनिक अधिकारियों एवं नगर के गणमान्यजनों ने बाबा के दरबार में अपना मत्था टेका । स्वयं विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भंडारे में भोजन प्रसादी परोसने की भूमिका निभाई । सांयकाल बेंड बाजो एवं ताषा पार्टी के साथ आतिषबाजी के साथ विषाल साई पालकी साई मंदिर से प्रारंभ हुई । साईनाथ के जय जय कारों से पूरा नगर साईमय हो गया ।साई मंदिर से पालकी विधि विधान से पूजा कर रवाना की गई । चल समारोह मे सबसे आगे पांच अष्वारोही केषरिया ध्वज लिये चल रहे थे । उसके पीछे डीजे पर साई भजन गुजित हो रहे थे । डीजे  के साथ युवक नृत्य करते हुए चल रहे थे । बेंडबाजों के पीछे ताषा पार्टी  थी ओर अन्त में बाबा की पालकी लिये भक्तजन चल रहे थे । साई पालकी राजगढ नाका होकर ब्लाक कालोनी होकर रातीतलाई स्कूल मार्ग से होती हुई बाबेल कंपाउंड केषव नगर से भोज मार्ग होती हुई चारभूजा नाथ मंदिर चैराहे पर पहूंचे । हर जगह पालकी में बिराजित साई बाबा के दर्षन कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया ।  चारभूजा मंदिर से  साई पालकी राजवाडा चैक पहूंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया । वहा से लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए रूनवाल बाजार, थांदला गेट होती हुई चन्द्रषेखर आजाद मार्ग मेन बाजार से होकर कालिका माता मंदिर मार्ग से होकर सायंकाल श्री साई मंदिर पर पहूंची जहंा आरती कर  शोभायात्रा का समापन किया गया । रात्री साढे 8 बजे साई बाबा की महा आरती संपन्न हुई जिसमें सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनो ने सहभागीता की ।आरती के बाद महाप्रसादी वितरित की गई तथा इन्दौर से आइ्र पार्टी द्वारा रंगा रंग आतिषबाजी से पूरा माहौल दीपोत्सव में  तब्दील हो गया । इसी के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव का समापन हुआ ।

रामकृष्ण परमहंस को स्मरण कर मनाई गई गुरूपूर्णिमा, कन्याभोज एवं भंडारे का हुआ आयोजन 

झाबुआ---गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय एकलव्य भवन थांदला गेट पर  रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ स्वामी रामकृष्ण परमहंस को स्मरण कर विधि विधान से पूजा अच्रना कर गुरू पूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया गया । प्रातःकाल से ही गुरूपूर्णिमोत्सव के दौरान भक्तो एवं श्रद्धालुओं का जमावडा हुआ । इस अवसर पर संुदर आकर्षक झांकी भी लगाइ्र गई । भरत व्यास द्वारा परिवार गुरूपूजन का अनुष्ठान किया गया  वही स्त्रोत एवं कीर्तन करके गुरू को स्मरण किया गया । इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शैलेन्द्रसिंह राठौर एवं परिवार ने आहूतिया प्रदान की । महा मंगल आरती सामुहिक रूप  से संपन्न की गई । गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्या भेाज  किया गया । स्थानीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मुक बधीर बच्चों को आमन्त्रित कर उन्हे सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया । तथा बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने परमहंस के दर्षन कर भंडारा प्रसादी का लाभ लिया ।

जुनापीठाधिश्वर के शिष्यो ने मनाई गुरुपुर्णिमा

झाबुआ----स्थानीय बसंत कालोनी स्थित शंकर मंदिर में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी अवधेशानंदजी गिरीजी महाराज के शिष्यों द्वारा शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा पर्व श्रद्वा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरू भक्तों द्वारा गुरू पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में प्रभु प्रेमी संघ के जुडे गुरू भक्तों ने प्रातः 8.30 बजे पूज्य अवधेशानंदजी महाराज के चि़़़त्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गुरू पूजन, पादुका पूजन, सामुहिक सत्संग, मौन जाप, मंगलाचरण, भजन कीर्तन कार्यक्रम हुवे। पश्चात गुरू भक्तों को संबोधित करते हुए कीर्ति देवल ने गुरू महिमा के बारे में बताया कि गुरू के बगैर मोक्ष प्राप्ति संभव नही होती क्योकि गुरू उस मार्ग से परीचित करता है जो प्रभु के घर तक पहुंचता है। भाव बंधनों की मुक्ति के लिए गुरू का होना अत्यंत आवश्यक है। यदि हमें गुरू का सान्धिय प्राप्त नही होता है तो हमारे सारे कर्म निश्फल हो जाते है। गुरू महिमा पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। तत्पश्चात गुरूदेव की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर कीर्ति देवल, रेखा शर्मा, निशा राठौर, कलावती गोस्वामी, आशा जोशी, श्रीमती झरबडे, संस्कति राठौर, बहादुर भाटी, राकेश झरबडे, महेश राठौर, संस्कार राठौर, कष्णा राठौर आदि गुरू भक्त उपस्थित थे।

दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे,
  • भजनों से भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण, महाआरती के साथ मनाया गुरूपूर्णिमोत्सव

झाबुआ---गोपाल कालोनी स्थित श्री गोपाल मंदिर पर गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरू पूजन एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर मे प्रातःकाल से ही गुरूभक्तों का जमावडा रहा ।  जाप,भजन संध्या, एवं सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में गोपालभक्तों ने भागीदारी की । मंदिर को भव्य तरिकें से सजाया गया तथा तमाम आवष्यक व्यवस्थायें भी की गई जिससे समारोह को और उत्साह मिले । गुरूपूर्णिमा पर प्रातः 9-30 बजे से श्रीगुरू पाद पूजन तथा भजनांजलि का आयोजन किया गया । गुरूभक्तों द्वारा बडे भाव विभोर होकर लाखे बेसीये रे करोडो उभिये रे, तमे तो भजन करावे नी .... दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे, मन मंदिर की जोत जगाओं घट घट वासी रे.... गोपाल कालोनी म्हारा गुरूजी बिराजे, दुनिया मां डंकों बाजे जी ओ ओ... मोहन प्यारा लागी दे तारी माया... रंगाया तारा रंग मां  हूं तो बन्यों छू दीवाना थारा संग मां ...... हरी नु भजन,सदा हरी नु भजन, प्रेमियों ना लक्ष्य सदा हरी नूं भजन आदि भजनों के द्वारा पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । दोपहर 12 बजे हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री गोपाल प्रभू  घनष्याम प्रभू  बाबजी और रामषंकर जी जानी मोटा बाबजी की महाआरती की गई । प्रसादी का वितरण कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया । रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर गुरूपूर्णिमोत्सव में भाग लेने के लिये जिले से ही नही बल्कि पडौसी राज्य गुजरात, राजस्थान, इन्दौर, महूं, रतलाम,उज्जैन एवं देष के अन्य हिस्सों से  बडी संख्या में भक्त जनों ने आकर गुरूभक्ति का लाभ लिया ।

ईपिक को आधार से लिंक करवाये-कलेक्टर

झाबुआ 31 जुलाई 15/ईपिक को आधार कार्ड से लिंक करवाने का कार्य अगस्त माह में पूर्ण किया जाना है। सभी बीएलओ मतदाताओं के ईपिक एवं आधार कार्ड कलेक्ट करे एवं लिंक करवाये जिन बी.एल.ओ.को मतदाता के ईंपिक कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में परेशानी आ रही है, वे जिला स्तर पर डिप्टी इलेक्शन आॅफिसर को उपलब्ध करवाये। इलेक्शन सुपर वायर इंपिक कार्ड एवं आधार कार्ड कलेक्ट करके तहसील के सर्विस प्रोवायडर को दे। उक्त निर्देश विगत 30 जुलाई को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी, एसडीएम, तहसीलदार एवं इलेक्शन सुपरवायजर उपस्थित थे।

कु. लीला के इलाज के लिए एक लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत

झाबुआ 31 जुलाई 15/म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत कु. लीला पिता भुरा उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम तलावली जिला झाबुआ को एक वाल्व रिपलेसमेंट करवाने के लिए 1 लाख 30 हजार  रूपये संचालक बैंकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा-15 गुजरात, को स्वीकृत किये गये है।

पूर्व सैनिको/विधवाओं के पुत्र/पुत्री हेतु शिष्यावृत्ति के आवेदन 20 अगस्त तक

झाबुआ----पूर्व सैनिको,विधवाओं,आश्रितों के पुत्र,पुत्री हेतु शिष्यावृत्ति के आवेदन सेैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2015 है। अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से संपर्क कर सकते है।

कटे-फटे होंठ के उपचार के लिए कैम्प 3 अगस्त को

झाबुआ---राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कटे-फटे होंठ के 7 बच्चों का इस्माइल ट्रेन के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है। इस कडी में 3 अगस्त 2015 को कटे-फटे होंठ के लिये कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय झाबुआ में किया जा रहा है। शिविर में सी.एच.एल.अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया जावेगा।

कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वैज्ञानिक यादव को राश्ट्र्रीय स्तर का अवार्ड

jhabua news
झाबुआ---भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद नई दिल्ली के स्थापना दिवस पर 25 जुलाई 2015 को पटना में कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डा. आर.के. यादव को कृशि प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वामी सहजानन्द सरस्वती उत्कृश्ठ प्रसार वैज्ञानिक सम्मान 2014 देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय कृशि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने की। यह सम्मान केन्द्रीय कृशि राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान एवं श्री मोहन भाई कुडारिया के कर कमलों द्वारा प्रदाय किया गया। इस सम्मान के साथ डा. यादव को एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये गये। डा. यादव पिछले आठ वर्शों से कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में पदस्थ है तथा आदिवासी कृशकों के लिए नवीन तकनीकियों के हस्तांतरण में लगे हुए है। उन्हे यह सम्मान उनके द्वारा राश्ट्र्रीय कृशि नवोन्मेशी परियोजना अन्तर्गत किये उत्कृश्ठ कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी डा. यादव को उनके द्वारा किये गये प्रसार कार्यो को उत्कृश्ठ मानते हुए जिला प्रशासन भी सम्मानित कर चुका है। डा. यादव को इंडियन सोसायटी आॅफ एक्सटेंशन एजुकेशन, नई दिल्ली भी उत्कृश्ट केवीके वैज्ञानिक के सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।

जिले के तीन ब्लांक में हितग्राही हुवे चिन्हित, विशेष ग्रामसभाऐ आयोजित कर कलेक्टर ने की कार्यवाही

झाबुआ---जिले की हर ग्राम पंचायत में विशेष ग्रामसभा आयोजन का दौर चल रहा है। विशेष ग्रामसभा झाबुआ जिले के झाबुआ मेघनगर एवं पेटलावद ब्लाक में आयोजित की जा चुकी है एवं शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। रामा, राणापुर एवं थांदला में निरंतर ग्राम संभाएॅ आयोजित की जा रही है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा शासकीय योजना का घर पहुंच लाभ देने के लिए यह नई पहल की गई है। विशेष ग्राम सभाओं में शासकीय योजना के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। एवं विगत तीन वर्षो में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को सूची वद्ध किया जाएगा। विशेष अभियान में 15 विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ छूटे हुए हितग्राहियों को दिया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी विशेष ग्रामसभा में उपस्थित होकर कार्यवाही कर रहे है तथा गांव में पात्रों का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामसभा के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

इन योजनाओं में पात्र हितग्राही होगे चिन्हित
विशेष ग्राम सभा के तहत ग्रामीण विकास की योजना वृद्धवस्था पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग सामाजिक सुरक्षा, पेश्ंान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योंजना, राजस्व विभाग की ऋण पुस्तिका वितरण, नामांतरण बंटवारा, बीपीएल सूची में नाम जोडना, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना, खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची वितरण सहित सभी योजनाओं के पात्र लोगो को चिन्हित कर तत्काल लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 अगस्त को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ---प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेगे। दोपहर 12 बजे झाबुआ पहुंचकर शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में विभिन्न विभागो के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन,लोकार्पण करेगे। उसके बाद जिले के मेघावी छात्रों का सम्मान करेगे। तत्पश्चात सायं 4.15 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी हरीसिंह पिता कसना राठौर, उम्र 36 वर्ष निवासी भीमकुण्ड ने बताया कि आरोपी राजू पिता बाबू नलवाया, निवासी भीमकुण्ड ने खेत में बीज डालने की बात को लेकर अष्लील गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 221/2015, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रभु पिता नरसिंह डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी महुडीपाड़ा ने बताया कि आरोपी गुडडु पिता गंेदाल डामोर, निवासी महुडीपाडा ने खेत में हल चलाने के पैसे की बात को लेकर अष्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 224/2015, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: