पत्रों का पंजी में संधारण करंे-अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया
- टीएल बैठक सम्पन्न
जनप्रतिनिधियों और विधानसभा से संबंधित प्राप्त होने वाले पत्रोें के लिए प्रत्येक कार्यालय में एक-एक पंजी संधारित की जाए जिसमें समुचित जानकारियां अंकित की जाएं के निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज टीएल बैठक में जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विधानसभा सत्र प्रारंभ होने जा रहा है अतः जिलाधिकारी अधीनस्थों को ताकिद करें कि वे समय पर जानकारियां भिजवाना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे हर रोज कम से कम एक अथवा दो संस्थानों का औचक निरीक्षण करें। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी, औषधी निरीक्षक, नापतौल निरीक्षक इत्यादि को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए है।
मिशन इन्द्रधनुष
अपर कलेक्टर ने कहा कि मंगलवार से मिशन इन्द्रधनुष का चैथा चरण जिले में प्रारंभ हो जाएगा जो 14 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने मिशन के विगत तीन चरणों की उपलब्धियों पर प्रशंसा जाहिर करते हुए अभियान के क्रियान्वयन में सहभागी अमले और अधिकारियों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि जिले में एक भी बच्चा सम्पूर्ण टीकाकरण से वंचित नही रहा। मिशन की नोड्ल अधिकारी ने बताया कि मिशन के तहत पहली बार दो हजार चार सौ बच्चों को टीके लगाए गए है। इससे पूर्व हुए टीके से वंचित थे। उन्हांेने बताया कि मिशन अंतर्गत छह हजार 74 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है वहां पांच हजार बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि बच्चों की ग्राम स्तर पर सूची तैयार की जाए और अभियान के दौरान पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं कि सूचीबद्व बच्चों को समयावधि के आधार पर टीके लगाए जाने का कार्य किया गया है। उन्होंने क्रियान्वित कार्यो की अपडेट जानकारी विभागीय बेवसाइट पर हर रोज अंकित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राम, परिवार चिन्हित किए जाए जो अपने बच्चों को टीके लगवाने में आनाकानी करते हैं उनसे जिला प्रशासन के अधिकारी स्वंय सम्पर्क कर उनके बच्चों को टीके लगाए जाने हेतु अभिप्रेरित करेंगे।
सायबर अवेयरनेश
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी के तहत जिलाधिकारियों को सायबर अवेयरनेश की जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। श्री यशदीप द्विवेदी ने सायबर अपराधों के नियंत्रण हेतु विभागों के अधिकारी अपने कार्यालयीन कम्प्यूटरों का उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पालन कैसे करें की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सायबर अपराध के अंतर्गत दर्ज किए जाने वाले प्रकरणों और उन पर की जाने वाली कार्यवाही को भी रेखांकित किया। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
ग्राम हांसुआ खुले में शौच से मुक्त हुआ, शिविर में अधिकांश आवेदनों का निराकरण
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हांसुआ में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन आज किया गया था। ग्राम हांसुआ को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए विगत दो माह से चल रही मुहिम को शत प्रतिशत सफलता मिली है। उक्त कार्य ग्रामवासियों के जनसहयोग से संभव हुआ है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने ग्रामवासियों की अनुकरणीय पहल पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में किए गए नवाचार का संदेश समीपवर्ती ग्रामों में जाए के प्रचार प्रसार में नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका उन्होंने बताई। श्री अहिरवार ने कहा कि ग्राम की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु विशेष खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ग्राम के सुपात्र जो योजनाओं से लाभांवित किये जाने है वे उन योजनाओ का लाभ ले सकें। श्री अहिरवार ने ग्राम के सभी पेयजल स्त्रोतों में क्लोरीन नेशन ब्लीचिंग पावडर डालने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार के ग्राम के सभी पशुओं को आवश्यक टीके लगाए जाने की बात कही। जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने कहा कि ग्राम हांसुआ को खुले मंे शौच से मुक्त करने के लिए किए गए प्रयास सफल हुए हैं। ग्राम हांसुआ जिले का प्रथम ग्राम है जो खुले में शौच से मुक्त हुआ है ग्राम को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए किए गए प्रयासों को उन्होंने रेखांकित किया। शिविर मेें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए गए थे और शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमांे के आधार पर फोल्डरों का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया है वहीं विभागीय योजनाओं से सुपात्रों को लाभांवित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें 80 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाईया प्रदाय की गईं।
दूषित जल निकासी के पुख्ता प्रबंध
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम मूंगोद की शासकीय प्राथमिक शाला के प्रागंण में वर्षारूपी जल संग्रहित होने की सूचना प्राप्त होने पर विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने सोमवार को जायजा लिया। उनके साथ अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा मौजूद थे। एसडीएम श्री अहिरवार ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर स्कूल प्रागंण में भरने वाले दूषित जल के संबंध में जानकारी हासिल की। शाला परिसर में दूषित जल ना भरें इसके लिए निकासी के लिए किए जाने वाले प्रबंधनों पर विचार विमर्श किया। ज्ञातव्य हो कि ग्राम का दूषित जल सीधा नाले में मिले इसके लिए सीसी रोड़ के किनारे नालियों का निर्माण कार्य प्रगतिशील है।
ईव्हीएम मशीनो की एफएलसी सात को
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के कार्य में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी संबंधी कार्यवाही सात जुलाई को आयोजित की गई है। उक्त कार्य जैन काॅलेज के सांस्कृतिक भवन में मास्टर टेªनर्सो द्वारा प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों से आग्रह किया कि वे उक्त कार्यवाही प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते है।
आर्थिक सहायता जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने अग्नि दुर्घटना के एक प्रकरण में पीडि़त को आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है।जारी आदेश मंें उल्लेख है कि विदिशा शहर में पुराना बस स्टेण्ड के समीप निवासरत श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी स्व श्री खुमान सिंह सेन के मकान में घरेलू सिलेण्डर से हुई विपदा में घर में रखा सामान नष्ट हो जाने के फलस्वरूप आरबीसी के प्रावधानो के तहत कुल 77 हजार रूपए की आर्थिक मदद पीडि़ता को जारी की गई है।
सर्पदंश के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में दर्ज सर्पदंश के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि सर्पदंश से मृतकों के निकटतम परिजनों को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की है। विदिशा तहसील के ग्राम ब्यौंची की श्रीमती रजनी की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतिका के पति श्री कमलेश को एवं ग्राम पीपलखेडा के श्री पप्पू की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती नरबदी बाई को तथा त्योंदा तहसील के ग्राम पिपराह की विनिता बाई की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका के पिता श्री खुमान सिंह को आर्थिक मदद जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें