विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जुलाई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जुलाई)

निःषुल्क कोलेस्ट्राल जाॅच षिविर

vidisha news
विदिषा। ल्युपिन सी.वी.एन.कि और से कोलेस्ट्राल जाॅच के निःषुल्क कैपं का आयोजन डाॅ.एम.एस.राजपूत के डे केयर संेटर इंदिराकाम्पलेक्स में किया गया ,जिसमें लगभग 40 मरीजों के रक्त में कोलेस्ट्राल स्तर कि जाॅच की गई इस जाॅच मे करीव 15 लोगों का कोलेस्ट्राल स्तर सामान्य से अधिक रहा । जिन्हे उचित चिकित्सा परामर्षएवं चिकनाई रहित खान-पान के वारे में बताया गया। इस कैंप में एस.डी.एम. विदिषा श्री रामप्रकाष अहिरवार तहसीलदार  विदिषा श्री रविषंकर राष् एवं पी.आरओ.श्रीबी.डी.अहिरवार एडवोकेट श्री डोंगरसिंह,श्रीके.एस.रघुवंषी,श्रीसंतोष तिवारी,श्रीआर.के.वासुदेव सहित कई गणमान्य नागरिको ने भाग लिया एंव स्वास्थ्य  लाभ के साथ निःषुलक चिकित्सा परामर्ष प्राप्त किया। अत में ल्पुविन कंपनी के श्री गुप्ता एवं दिलीप बकोरिया ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी डे केयर सेन्टर के प्रवक्ता डा.रघुवंषी ने दी है।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा

विदिषा। त ुलसी युमना सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विठठल महेष्वरी एवं ट्रस्टी राष्ट्रपति पदक प्राप्त षिक्षक विजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को विदिषा में शाखा प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सोंपा । श्री गुप्ता ने बताया कि तुलसी युमना सेवा सेवा ट्रस्ट  इस नेत्रालय के लिए भूमि दान देने तैयार है एंव विदिषा के समाज सेवी लोग इसके निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ रू. की राषि दान स्वरूप देने के लिए तैयार है। ओषो विद्यापीठ के अध्यक्ष भी दान स्वरूप बडी़ राषी देने तैयार है। श्री गुप्ता ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान  से अग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी सरकार शंकर नेत्र चिकित्सालय की शाखा विदिषा में प्रारम्भ करे ताकि नेत्र रोगियों को इलाज के लिए बाहर न जाना पडे़।

पात्रता परीक्षा पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ सम्पन्न कराएं -अपर कलेक्टर

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा भृत्य, चैकीदार पद के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार 12 जुलाई को किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है इन केन्द्रों पर नौ हजार 154 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्धेश्य से नियुक्त समन्वय, सहायक समन्वयकों, केन्द्राध्यक्ष, आब्जर्वर की संयुक्त बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की थी। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे पात्रता परीक्षा को पूरी गंभीरता एवं सजगता से सम्पन्न कराएं। श्रीमती भदौरिया ने कहा कि व्यापक द्वारा परीक्षा के संबंध में जो निर्देश जारी किए गए है। उनका बारीकी से अध्ययन करें। जहां शंका नजर आती है अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियों से उसका समाधान प्राप्त करें।

परीक्षा का समय
संयुक्त भर्ती परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी जो 12.15 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 9.40 बजे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रातः दस बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश वर्जित रहेगा।

प्रवेश पत्र, सामग्री
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाक से नही भेजे जाते है परीक्षार्थियोें को प्रवेश पत्र मण्डल की बेवसाइट से डाउनलोड़ कर प्राप्त करने होंगे। अभ्यर्थिगण मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र के प्रथम भाग में परीक्षार्थियों से संबंधित विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नम्बर, परीक्षा केन्द्र का नाम, आवेदक के शरीर का स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक इत्यादि अंकित रहेगा। प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में परीक्षार्थी को पूर्व में प्रेषित आवेदन प्रपत्र वाले फोटो को लगाकर लाना अनिवार्य हैै परीक्षा कक्ष में हस्तलिपि की लाइन, बांए हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्ताक्षर वीक्षक के समक्ष करने होंगे। द्वितीय भाग की तमाम जानकारियां अंकित हो जाने के उपरांत वीक्षक द्वारा प्रथम भाग से पृथक कर क्रमानुसार एकत्रित करने के उपरांत मण्डल को वापिस भेजा जाएगा। विकल्प के रूप में ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में स्वंय का फोटो चस्पा कर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर लाना अनिवार्य होगा। तभी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। उक्त कार्यवाही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व कर लेनी होगी। निःशक्त परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था परीक्षा केन्द्र के भूतल पर की जाएगी।

वीडियोग्राफी
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में शामिल होने वाले परीक्षार्थियांे की व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा उपरांत वीडियोग्राफी की सीडी तैयार कर व्यापम को भेजे जाने वाले लिफाफे में रखकर प्रेषित की जाएगी।

ओएमआरशीट
परीक्षार्थी द्वारा ओएमआरशीट में सभी प्रविष्टियां केवल ब्लेक बाल पाइन्ट पेन से अंकित करनी होगी। प्रशन पत्र चार सेट क्रमशः ए,बी,सी और डी सीरियल में होंगे। ओएमआरशीट में व्हाईटनर का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।

प्रतिबंधित
परीक्षा कक्ष में वीक्षक एवं परीक्षार्थी दोनो के लिए मोबाइल, पेजर, केलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस, डाॅक्यूपेन, केलकुलेटरयुक्त घड़ी इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार के आधुनिक संचार इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करने का दायित्व केन्द्राध्यक्ष, आब्र्जवर, सहायक केन्द्राध्यक्ष, वीक्षक का रहेगा। उक्त बैठक में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने भी परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

एसडीएम की पहल पर टीके लगवाए

मिशन इन्द्रधनुष का चैथा चरण जिले में क्रियान्वित है जो 14 जुलाई तक जारी रहेगा। विदिशा नगर के मुगल टोला मंे निवासरत परिवारजनों के द्वारा अपने बच्चों को टीके लगाए जाने से मना करने की जानकारी विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार को ज्ञात होने पर एसडीएम श्री अहिरवार ने स्वंय उन परिवारों के घरो में पहुंचकर अभिभावकांे से सम्पर्क किया और उन्हें टीकाकरण की महत्वता से अवगत कराया। एसडीएम की पहल कारगर साबित हुई, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मास्टर आबू वक्र पिता श्री अजहर (सुमेराबी), कु जेबा पिता श्री गुलफाम (सलमाबी), जाहिर पिता श्री जौहर (यासमीन) और नवजात बेवी पिता श्री इकराम (तबस्सुम) का टीकाकरण किया गया है।

आधार एवं मोबाइल नम्बर ईपिक से लिंक कार्य नवम्बर तक पूर्ण करना होगा

vidisha news
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में जारी आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर को मतदाता सूची से लिंक करने की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उक्त कार्य के लिए एक नवम्बर 2015 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची से लिंक संबंधी कार्य तय अवधि में पूरा किया जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने नियुक्त बीएलओ को डोर-टू-डोर जाकर समुचित जानकारियां संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार एक्शन प्लान तैयार करें मतदाता स्वंय इस कार्य में रूचि ले इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता संबंधी कार्य आयोजित किए जाए। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अवगत कराया कि विदिशा जिले में अब तक एक लाख दो हजार 414 मतदाताओं के आधार और मोबाइल नम्बर लिंक कराए जा चुके है। ज्ञातव्य हो कि जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल नौ लाख 41 हजार 64 मतदाता है। जिनके आधार एवं मोबाइल नम्बर लिंक कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी, लोक सेवा गारंटी के प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री ग्याशुद्धीन भी मौजूद थे।

पौधरोपण आज

विदिशा नगर में पौधरोपण का कार्य सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को पौधरोपण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन नगर के मध्य से गुजरने वाले हाईवे के किनारे किया जाएगा कि जानकारी देते हुए एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पौधो की व्यवस्था की जा चुकी है अब तक उत्कृष्ट विद्यालय तक पौधरोपण कार्य किया जा चुका है इसके आगे पौधरोपण कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्वंयसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे जनहितैषी इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं: