हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का पहला उर्स 16 अगस्त से
झाबुआ---हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का पहला उर्स 16 अगस्त से मनाया जावेगा।तिन दिनो तक चलने वाले इस उर्स मे देश के ख्याती प्राप्त कव्वाल अपना कलाम पेश करेगे वही बाबा साहेब के चाहने वाले उनके सभी धर्मो के मुरीद अकीदत के साथ फुल व चादर पेश करेगे। उक्त जानकारी देते हुए बाबा साहेब आध्यात्मीक एवं चेरीटेबल ट्रस्ट आस्तान-ए-आलीया फतेगढ सोनगीरी के गद्दीनशीन उस्मान खान ने बताया की गत वर्ष 29 अगस्त की मध्यरात्री को बाबा साहेब के पर्दा लेने के बाद अस्तान-ए-आलीया पर यह पहला उर्स दिनांक 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तिन दिनो तक बडी शानो शौकत व अकीदत के साथ मनाया जावेगा। जिसमे देश भर से सभी धमो र्के बाबा साहेब के चाहने वाले उनके मुरीद इस कार्यक्रम मे शिरकत करेगे। वही कई सुफी संत, मंत्री, नेतागण आदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेगे।तीनो दिन खानकाह पर आने वाले सभी हर खास-ओ-आम के लिए लंगर का अयोजन भी किया गया हे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शाहशेद लाला ने बाबा साहेब के चाहने वालेा से अधिक से अधिक संख्या मे खानकाह पर पहुच कर सबाबे दारील हांसील करने के अपील की हे।
ये होगे कार्यक्रम--- दिनांक 16 अगस्त रविवार को परचम कुशाई, कुरआन ख्वानी व मिलाद शरीफ होगी। दिनंाक 17 अगस्त सोमवार को बाद नमाजे मगरिब के चादर पेश कि जावेगी वही रात्री नो बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे देश के मशहुर कव्वाल आातिश मुराद कर्नाटक,इरफान तुफैल जोधपुर,नसीमा परवीन जयपुर, व तनवीर कौसर बुरहानपुर अपने कलाम पेश करेगे। 18 अगस्त मंगलवार को कुल शरीफ व लंगर का आयोजन फज्र की नमाज के बाद रखा गया हे।
आस्ताने पर होती हे परेशानीयां दुर---हजरत बाबा साहेबा सोनगीरी सरकार के आस्तान-ए-आलीया खानकाह पर परेशान लेागो का रुहानी ईलाज होता हे स्वयं बाबा साहेब भी बडी संख्या मे अपने अनुयाईयो मुरीदो की परेशानी,हवाओ की बीमारीयो से त्रस्त लोगो का ईलाज खानकाह पर पहुचने पर चुटकी मे करदेते थे। आज भी बाबा साहेब के पर्दा लेने के बाद भी बडी संख्या मे परेशान लोग खानकाह पहुच रहे हे जहा हर प्रकार की बलाआ व परेशानीयो का ईलाज बाबा साहेब के करम से हो रहा हे।
झाबुआ से हे बाबा साहेब का नाता---हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का अविभाजीत झाबुआ जिले से बहुत ही गहरा नाता हे बाबा साहेब का जन्म ग्राम करवड मे स्कुल के खेल शिक्षक लाल खां पठान के यहा हुआ व आरंभीक शिक्षा जोबट व अलीराजपुर मे करने के बाद पोलेटेक्नीक काॅलेज जावरा जिला रतलाम मे ईन्जीनियरीेग की परिक्षा पास कर लोक निर्माण विभाग सरदारपुर मे महत्वपुर्ण पद पर अपनी सेवाएं दी व वही से आध्यात्म की ओर रुझान आने से बाबा साहब दिवाने सरकार कपासन वाले के मुरीद बनगए।
भाजपा का रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान- 27 अगस्त से
- हर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन किया जावेगा
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान के निर्देषानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी मंडलों में 27 अगस्त से ‘‘रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान’’ में आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान में बूथ स्तर पर लक्ष्य बनाकर मंडल स्तर पर वृहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में भाईयों द्वारा बहनों की सुरक्षा एवं भविष्य में उन्हें बेहतर जीवन हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवानंे के लिए प्रेरित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन करानें का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि पार्टी स्तर पर यह कार्यक्रम 27 अगस्त से रक्षाबंधन पर्व तक आयोजित होगा। अभियान के तहत योजना एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, होर्डिंग्स, बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से किया जायेगा। श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया है। भारतीय जनता पार्टी इन योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करनें का प्रयास करेगी। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा द्वारा जिले के सभी मंडलों में अपने स्तर से उक्तानुसाररक्षा बंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत निर्दिष्ट कार्यवाही करने की अपील की है ।
38 गुरूजी बने संविदा शिक्षक, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की कार्यवाही
झाबुआ---म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गारंटी शालाओं के गुरूजी को संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद पर नियोजन की कार्यवाही के लिए शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये थे। जिले में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की पहल पर गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग 3 में शामिल किया गया है। नियमानुसार पात्र गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर संविलियन संबंधी आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने जारी किये है।शिक्षा गारंटी शाला के गुरूजी वर्तमान में पदस्थ संस्था प्राथमिक/सेटेलाईट शाला में जिसमें वह गुरूजी के पद पर कार्यरत है उसी शाला में ही संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ किये गये है।
ये गुरूजी बने संविदा शिक्षक
विकासखण्ड झाबुआ के श्री पारंसिह बिलवाल प्रा.वि.मन्दिर फलिया मण्डली बडी, श्री पवेन्द्र सिह मेडा प्रा0वि0 माल फलिया भोयरा, श्री प्रेमसिंह भाबोर प्रावि. मनसुख फलिया बिल्लीडोज, श्री दलसिंह झणिया प्रावि. पालिया फलिया देवझरी पण्डा, श्री सतुरसिह भुरिया प्रावि. हक्कु फलिया कुण्डला, श्रीमती आशा तोमर प्रावि. पाटडी फलिया पिटोल, श्री नूरजी गुण्डिया प्रावि. पण्डा फलिया कालिया छोटा, श्रीमती गीता परमार प्रावि. कुण्डाल फलिया बिसौली, श्रीमती नीता मेडा प्रावि. गल्लु फलिया डुमपाडा, श्रीमती मंजु डावर प्रावि. बिलवाल फलिया कुण्डला, श्री छगनसिंह बबेरिया प्रावि. गलिबोर फलिया कायोधारीया, श्री मकनसिंह मेडा प्रावि. मावी फलिया वडलिया, विकासखण्ड रामा के पारसिह जमरा प्रा.शा.डावर फलिया रेहन्दा, श्री लीमचन्द्र भुरिया प्रा.शा.गुण्डिया फलिया पाडलघाटी, विदेसिंह सिंगोड प्रा.शा गामोडनाका फलिया काकडकुआ, श्री रमेश मावी प्रा.शा.माल फलिया वागनेरा, भमरसिंह, प्रा.शा. तडवी फलिया सालरपाडा, श्री रतनसिंह चैहान प्रा.शा. डामरा फलिया साड, श्री मेहतान मेडा प्रा.शा. तडवी फलिया खेडा, श्री मानसिंह देवलिया प्रा.शा भगत फलिया झिरी, श्री मोहनसिंह प्रा.शा.नाका फलिया साढ, विकासखण्ड रानापुर के श्री रमेश मच्छार प्रावि. नागनखेडी पूंजा, श्री पारसिंह मेडा प्रावि. सिंगाडिया फलिया सुरडिया, श्रीमति बसन्ती बिलवाल प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, श्री बाथूसिंह सोलंकी प्रावि. सेमलिया फलिया छापरखण्डा, श्री करणसिह वसुनिया प्रावि. बोर फलिया पुवाला, श्री उमेशकुमार डबगर प्रावि. गटटु फलिया बन, श्री टिकमसिंह सिंगाड प्रावि. डुगरा फलिया वडलीपाडा, श्री वागुसिंह हटिला प्रावि. भुरीयाकुआ फलिया धामनीकटारा, श्री नरमसिंह वसुनिया प्रावि. कोटडा फलिया मातासुलाछोटा, श्री दिवानसिंह वसुनिया प्रावि. हटिला फलिया माता सुलाबडा, श्री लाला खपेड प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, श्रीमती मधु बारिया प्रावि0 अप्पा फलिया सजवानीबडी, श्री शेरसिंह परमार प्रावि. अजनार फलिया सोतियाजालम, श्री बसन्तसिंह हटिला प्रावि0 अवार फलिया समोई, श्री गुमानसिंह डामोर प्रावि. हटिला फलिया धामनीकटारा, श्रीमती रमिला अमलियार प्रावि. वाहडी फलिया वगई बडी, एवं श्रीमति सुन्दरी गावड प्रावि. पुजारा फलिया धामनीचमना को संविदा शिक्षक बनाया गया।
संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के परिवार के विद्यार्थी, को कोचिंग के लिए मिलेगे 20 हजार
झाबुआ---संनिर्माण कर्मकार कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृत परिवार के विद्यार्थी यदि व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के लिये कोचिंग लेते है तो प्रति विद्यार्थी 20000/- रू. के मान से कोंचिंग व्यय देने का प्रावधान है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार कक्षा 12 वी में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि आगामी वर्ष में प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है तो अपना पंजीयन प्राचार्य जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि में कराये। कोंचिग का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 12 वी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे- कलेक्टर
- समयावधि पत्रो की बैठक संपन्न
झाबुआ---सभी विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। जिला योजना अधिकारी विधायक निधि के कार्य विधायको से प्राप्त अनुशंसा के अनुसार करवाये। सभी एसडीएम जाति प्रमाण-पत्रो के प्रकरणो का निराकरण जल्द करे। उक्त निर्देश आज 10 अगस्त को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्र जनसुनवाई जन शिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मतदाताओं के आधार से ईपिक कार्ड लिंक करने की प्रोग्रेस पर कलेकटर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम को कार्य में 2 दिवस में प्रगति करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी भवन निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की एवं भवनविहिन आंगनवाडी को स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में लगाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिये। वर्ष 2010- 11 में स्वीकृत आंगनवाडी भवन का निर्माण कार्य अब तक अधूरा होने के कारण ई.ई. आरईएस एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोटिस जारी करने एवं सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत भवन 2004-05 का कार्य लेंटल लेबल पर होने के कारण सर्वशिक्षा अभियान के प्रभारी अधिकारी को नोटिस देने के लिए निर्देश दिये।
सभी छात्रावासो में रविवार को आधा घण्टा गारडनिंग कार्य करवाये--कलेक्टर
- कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में किया वृक्षारोपण
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 10 अगस्त को बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास (सर्किट हाउस) झाबुआ में वृक्षारोपण किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, बाल सरंक्षण समिति के अध्यक्ष श्री शैलेष दुबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर उद्यानिकी अधिकारी श्री विजय सिंह सहित अधिकारी एवं छात्रावास के बच्चों ने छात्रावास परिसर में फलदार पौधे रोपे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान के दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा किया गया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने इस अवसर पर सभी छात्रावासों में हर रविवार को आधा घण्टा गारडनिंग कार्य करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये। बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास झाबुआ में सामूहिक मेस व्यवस्था संचालित करवाने एवं जिले के सभी छात्रावासो में इंग्लिश कोचिंग एवं इन्टर नेट कनेक्टिविटी करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये ताकि छात्रावासी बच्चे आॅनलाइन आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाये।
पवन के इलाज के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत
झाबुआ---मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत पवन पिता कन्हैयालाल साकला उम्र 06 वर्ष निवासी भगोर जिला झाबुआ को काम्पलेक्स कंजेनेण्टल डिसिज(टेट्ालाजी आॅफ फेलोटस) के उपचार के लिए 1 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। स्वीकृत राशि उपचार के लिए संचालक गोकुलदास हास्पिटल डाॅ. सरजु प्रसाद मार्ग इन्दौर, को प्रदान की गई है।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर अकेली थी। आरोपी सुरेष पिता रेसु वसुनिया, निवासी तलावफलिया मेघनगर आया व घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन बलात्कार किया व भाग गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 170/15, धारा 450,376,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादिया टिटाबाई पति तोलिया मेंडा, उम्र 40 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि आरोपी दीनू पिता रामचंद वसुनिया एवं अन्य-06 निवासी बेडावली के घर आये व एकमत होकर बोले तुम्हारा पति तोलिया मेंडा, दीनु वसुनिया की पत्नि निर्मला को लेकर भाग गया है। हम तेरे देवर गोरसिंह पिता दुबलिया मेंडा निवासी नवापाडा को ले जायेेगें कहकर जबरन अपहरण कर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 171/15, धारा 365,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
आत्महत्या का प्रयास करने का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- आरोपी ने अपना मकान पंकज को बेचा था जो खाली न करना पडे यह सोचकर हंसमुख लाल पंकज, निलेष के विरूद्व आवेदन लिख कर कीटनाषक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 172/15, धारा 309,193 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पषु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ---आरोपी रमेष पिता सोमला बिलवाल, मन्नु पिता भुरजी निनामा निवासीगण लीमडाबरा(गुजरात) वाहन क्रमांक एमपी-45-जी-0484 में ठुंस-ठंुस कर कू्ररतापूर्वक 2 बैल, 2 गाय वध हेतु ले जा रहे थे। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 142/2015, धारा 11-घ पषु क्रूरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौवंष प्रतिषेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें