राम जेठमलानी रिटायर्ड फौजियों के समर्थन में आए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 अगस्त 2015

राम जेठमलानी रिटायर्ड फौजियों के समर्थन में आए

बीजेपी से सस्पेंड सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। सोमवार को वह जंतर-मंतर पर 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों के बीच पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘'चुनाव प्रचार के लिए मैं देश के कोने– कोने में गया। मैंने मोदी को गिफ्ट ऑफ गॉड कहा लेकिन मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है नरेंद्र मोदी ने मेरे सपनों को तोड़ कर रख दिया।'' जेठमलानी ने पीएम के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें देश का दुश्मन बता दिया।

जेठमलानी ने कहा, ''हमारे राजनेताओं ने देश को नीचा दिखाया है। यह कहते हुए मुझे शर्म महसूस हो रहा है कि मैं भी एक नेता हूं। लेकिन उन नेताओं जैसा नहीं, जो अपने दोस्तों और देश के लोगों को भूल जाएं।'' बीजेपी से निकाले जाने पर भी उन्होंने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की है। जेठमलानी ने कहा,'' मैं बीजेपी के फाउंडर मेंबर्स में से एक था। लेकिन मुझे बीजेपी से निकाल दिया गया। ठीक है, लेकिन देश के साथ जो मेरी वफादारी है, वो कम नहीं हो सकती।''

जेठमलानी ने प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड फौजियों की लड़ाई लड़ने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा, ''मैं आप लोगों की लड़ाई लड़ूंगा। इसे मेरी आखिरी लड़ाई ही समझो, आप जो हुक्म मुझे देंगे उसे पूरा करूंगा।'' उन्होंने कहा कि जेटली के कारण फौजियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। जेठमलानी ने कहा, '' वित्त मंत्री आपके दुश्मन हैं, वित्त मंत्री देश का दुश्मन है।'’

कोई टिप्पणी नहीं: