सऊदी अरब में महिलाएं अब चुनाव में खडा हो सकेंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 अगस्त 2015

सऊदी अरब में महिलाएं अब चुनाव में खडा हो सकेंगी

सऊदी अरब ने रविवार को महिलाओं को लोकल इलेक्शंस में खड़े होने की मंजूरी दी। बेहद रूढ़िवादी माने जाने वाले सऊदी अरब में ऐसा पहली बार हुआ है। अभी हाल ही में महिलाओं को दिसंबर में होने वाले लोकल चुनावों में वोट डालने का अधिकार मिला है। बता दें कि यहां महिलाओं को गाड़ी ड्राइव करने, खुद को सिर से पांव तक ढककर रखने समेत कई तरह की बंदिशें हैं। इसके अलावा उन्हें यात्रा, नौकरी या पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने और शादी के लिए घर के पुरुष गार्जियन की रजामंदी लेनी होती है।

सऊदी अखबार अल हयात के मुताबिक, करीब 200 महिलाओं ने इस साल 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में खड़े होने की इच्छा जताई है। कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन इस साल 17 सितंबर तक होगा। वोटर्स रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर तक होंगे। 284 म्यूनिसिपैलिटीज में 1263 पोलिंग स्टेशंस हैं, जिसमें से 424 महिला वोटरों के लिए रिजर्व्ड है। बता दें कि दिवंगत किंग अब्दुल्ला ने 2011 में महिलाओं को इस साल के लोकल चुनावों में वोट डालने और चुनाव लड़ने की रजामंदी दी थी।

सऊदी की ब्लॉगर ईमान अल नफजन ने रियाद में बतौर वोटर रजिस्टर किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इलेक्शन में हिस्सा लेने की मंजूरी एक पॉजिटिव कदम है, लेकिन महिलाओं को दूसरी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, 35 साल की अमल मोहम्मद ने कहा कि वह चुनाव में अपनी साझेदारी को लेकर बेहद उत्सुक हैं। कुछ कट्टरपंथी संगठन महिलाओं को वोटिंग अधिकार देने के फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: