विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अगस्त 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अगस्त)

सामान्य अवकाश घोषित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन मतदान तिथि 12 अगस्त को निकाय क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है ताकि मतदातागण सुगमता से मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।

कामगारो के लिए अवकाश

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए मतदान 12 अगस्त को होगा। इस दिन जिला मुख्यालय पर संचालित कारखानो में कार्यरत कामगारों के लिए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने के निर्देश श्रमायुक्त द्वारा जारी कर दिए गए हंै ताकि कामगार भी अपने मताधिकार का उपयोग सुगमता से कर सकें। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिनों कार्यरत हैं वे पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घंटे की सुविधा देंगे, अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घंटे पूर्व बंद की जाएगी एवं दूसरी पाली में निर्धारित समय से दो घंटे पश्चात् प्रारंभ की जाएगी ताकि कामगारो को मतदान करने में कठिनाई ना हों। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें जो पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित की जाए। विदिशा नगरीय निकाय के तहत मतदान क्षेत्रों में आने वाले दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान, संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के दिन को बंद, अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान, संस्थान जिनका बंद निर्धारित नहीं है, वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे। 

शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए निकाय क्षेत्र की सभी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। निकाय क्षेत्र की मदिरा दुकाने आज सोमवार की शाम पांच बजे से मतदान तिथि 12 अगस्त को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। उक्त अवधि में देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश का पालन कराने की हिदायत आबकारी विभाग के अधिकारी को दी गई है।

निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि विदिशा नगरपालिका निर्वाचन को सम्पन्न कराने वाले मतदानकर्मियांे के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण 11 अगस्त की प्रातः नौ बजे से एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में किया जाएगा। निकाय क्षेत्र के कुल 136 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

मतपत्र
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के मतपत्र श्वेत रंग के तथा पार्षद अभ्यर्थियों के मतपत्र पीले रंग के होंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट (बीयू) होंगे। 

माॅकपोल
विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन हेतु मतदान 12 अगस्त की प्रातः सात बजे से  प्रारंभ होगा। इससे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों के द्वारा प्रातः छह बजे से माॅकपोल का प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के पोलिंग ऐजेन्टों से कहा गया है कि नियत मतदान केन्द्र पर प्रातः छह बजे के पूर्व उपस्थित हो ताकि माॅकपोल प्रक्रिया का अवलोकन उनके द्वारा किया जा सकें।

जिले में अब तक 592 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 592 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 565.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। दस अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 15.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा में तीन मिमी, कुरवाई में 37.2 मिमी, सिरोंज में 70 मिमी, लटेरी में 10 मिमी और ग्यारसपुर में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों बासौदा, गुलाबगंज और नटेरन में वर्षा नगण्य रही।

संगोष्ठी 12 को

ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत शासकीय संजय निकुंज भटौली सिरोंज में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन 12 अगस्त को महामाई मंदिर प्रागंण ग्राम पंचायत चैराखेडी में किया गया है। उद्यान अधीक्षक श्री आरपी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के तहत कृषकों को उद्यानिकी विशेषज्ञो द्वारा उन्नत उद्यानिकी का प्रशिक्षण एवं पौधरोपण की विधियांे से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के कृषक भाईयों से आग्रह किया है कि वे ग्रीन इंडिया मिशन को जिले में सफल बनाने हेतु सहभागिता निभाएं। 

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने कई अहम प्रस्ताव मंजूर

vidisha news
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने कई अहम प्रस्ताव मंजूर किए है। दिनांक 10 अगस्त 2015 को सांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ शशिप्रभा कुमार की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक में नए कोर्स शुरु करने, ऑनलाइन कोर्स शुरु करने और जुलाई 2016 से पीएचडी आरंभ करने के प्रस्ताव मंजूर किए गए। सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र की गतिविधियों को विस्तार देने और भारतीय, तिब्बती और यूनानी के साथ एलोपैथिक चिकित्सा को मिलाकर सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड हीलिंग खड़ा करने पर भी बैठक में फैसला हुआ। सांची विश्वविद्यालय अहम विषयों पर लेक्चर्स की सीरीज भी शुरु करेगा। साथ ही जन-जन की जिज्ञासा से जुड़े विषयों पर सांची विश्वविद्यालय एक सप्ताह की कार्यशाला भी करेगा जिनमें दर्शनशास्त्र को आधार बनाकर उनके उपयोगी पक्ष को समझा जाएगा। सांची विश्वविद्यालय को हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका के साथ अकादमिक करार समेत कई MoU प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विद्या परिषद ने जुलाई 2016 से पीएचडी शुरु करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी। बैठक में बौद्ध दर्शन और भारतीय दर्शन पर दो समन्वित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमए) शुरु करने को भी सैद्धातिक मंजूरी दे दी। बैठक में कुछ ऑनलाइन कोर्स तैयार करने पर भी विचार हुआ और शुरुआत संस्कृत के ऑनलाइन कोर्स से करने पर सहमति बनी। ग्रीन वास्तु बिल्डिंग और बुद्धिस्ट कम्युनिटी रेडियो कलेक्टिव पर दो नए पाठ्यक्रम को भी सैद्धातिक मंजूरी मिल गई। 21वी सदी में बुद्धिस्ट इंडीक कम्युनिकेशन थ्योरीज़ पर श्रीलंका के प्रोफेसर कंलीगा के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।  विद्या परिषद ने सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए उसमें नए आयाम जोड़ने के सुझावों में पालकों और शिक्षकों के लिए दो दिन की कार्यशाला की सलाह दी। परिषद के सदस्यों ने आयुर्वेद, तिब्बती चिकित्सा, यूनानी एवं सिद्ध के साथ एलोपैथी को मिलाकर एक समन्वित चिकित्सा की दिशा में काम करने के लिए Center of integrated healing खड़ा करने की भी सलाह दी जिसे कार्यरुप में तैयार करने पर फैसला हुआ।  विद्या परिषद की बैठक में कई MoU प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विश्वविद्यालय आगामी महीनों में जन-जन की जिज्ञासा और लोकप्रिय विषयों पर लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के लेक्चर की सीरीज भी शुरु करेगा जो मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में होगी। सांची विश्वविद्याल के ग्राम बारला स्थित अकादमिक परिसर में हुई विद्या परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. डॉ शशिप्रभा कुमार के साथ कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति और विद्या परिषद सदस्य प्रो उमा वैद्य, मुंबई विश्वविद्यालय की प्रो. शुभदा जोशी, पुणे विश्वविद्यालय के प्रो. प्रदीप गोखले और सांची विवि के कुल सचिव राजेश गुप्ता शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: