प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यदि सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो उसमें उनके विदेशी दौरों का जिक्र सबसे पहले किया जाता है। हालांकि सरकार की आेर से लगातार उनके विदेशी दौरों को लेकर सफाई दी जाती रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दौरों पर अब तक कितना खर्च आया है। इस बाबत एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि पिछले एक वर्ष के दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई यात्राओं पर करीब 37 करोड़ रुपये का खर्च आया था। जवाब में जून 2014 से लेकर जून 2015 तक की गई पीएम की यात्राओं का ब्यौरा दिया गया है। इन सभी यात्राओं में आस्ट्रेलिया के दौरे पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ था।
हालांकि इस ब्यौरे में पीएम की जापान, दक्षिण कोरिया, श्री लंका, फ्रांस के खर्चे का जिक्र नहीं किया गया है। पीएम मोदी की आस्ट्रेलिया की यात्रा पर तकरीबन 5 करोड़ 60 लाख रुपये का खर्च आया था जबकि सबसे कम भूटान की यात्रा पर करीब 41 लाख 34 हजार का खर्च आया था। आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए पीएम मोदी के ऊपर वहां मौजूद भारतीय उच्चायोग ने करीब 560 करोड़ रुपये सिर्फ उनके साथ गए डेलिगेशन के स्टे पर खर्च किए थे। जबकि किराए पर ली गई गाडि़यों का खर्च करीब ढ़ाई करोड़ रुपये के लगभग रहा।
प्रधानमंत्री मोदी के न्यूयार्क दौरे पर उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी के ठहराने पर करीब सवा नौ लाख रुपये और पीएम समेत उनके अधिकारियों के स्टे पर करीब बारह लाख का खर्च हुआ था। इस दौरान एसपीजी ने जिन गाडि़यों का इस्तेमाल किया उसका भी खर्च करीब 39 लाख रुपये का था। उनके इस दौरे को कवर करने गए सरकारी मीडिया प्रसार भारती का करीब तीन लाख रुपये खर्च हुआ था। इसके अलावा जर्मनी में उनके दौरे पर करीब चार लाख रुपये का खर्च हुआ था। चीन की यात्रा पर सरकार ने करीब पौने दो करोड़ रुपये खर्च किए। बांग्लादेश की यात्रा पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च सरकार ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें