बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से कौन सी पार्टी कितनी सीट से चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो चुका है। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर इसको लेकर हालांकि अभी भी बैठक जारी है। लेकिन सूत्रों की माने तो भाजपा ने सभी सहयोगी पार्टी को मनाने का फार्मूला तैयार कर लिया है। साथ ही सभी पार्टियां मान भी गई हैं। बताया जा रहा है कि बस थोड़ी देर में राजग की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि नाराज चल रहे हम के सर्वेसर्वा जितेन राम मांझी को 15 सीटें दी गई हैं। जबकि उनको मनाने के लिए पांच और सीटों को दिया गया है लेकिन वे सभी भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।
सूत्र के अनुसार आज शाम तक अमित शाह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस मौके पर लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान, रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, हम के मुखिया जितेन राम मांझी और बिहार भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा इस चुनाव में कुल 162 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। लोजपा को 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को कहा जाएगा। इसके अलावा तीसरी साझेदार पार्टी रालोसपा को भी 25 सीटें दी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें