बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जीतन राम मांझी आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले। इस मुलाकात के दौरान सीटों को लेकर समझौता हो गया है और दोपहर 1 बजे इसका ऐलान किया जाएगा। सीट बंटवारे पर समझौते के बाद मांझी और शाह ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने कहा कि सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी, मांझी को कुल 20 सीट देने को तैयार थी, जिसमें पांच मांझी समर्थक उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे, लेकिन मांझी 20 सीटें मांग रहे थे। इसके अलावा बीजेपी के चिन्ह पर लड़ने वाले पांच उम्मीदवार अलग से।
देर रात मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के एक नेता ने दावा किया है कि बीजेपी उन्हें 20 सीटें देने के लिए तैयार हो गई है जबकि उनके पांच उम्मीदवार बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि देर रात तक बीजेपी के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव की मांझी के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर समझौता हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें