भाकपा-माले ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 सितंबर 2015

भाकपा-माले ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित

दरौली-एससी से पूर्व विधायक सत्यदेव राम, रघुनाथपुर से पूर्व विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई से इंकलाबी जवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ. अमरजीत कुशवाहा, सिकटा से पार्टी के राज्य स्थायी समिति सदस्य काॅ. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता होंगे उम्मीदवार, बिहारशरीफ, ढाका और बाजपट्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा तीसरी सूची के साथ.

cpiml-second-list-bihar-election
पटना 23 सितंबर 2015, भाकपा-माले ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि दूसरी सूची में 19 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है। इसमें प्रथम चरण के दो सीट बांका व अमरपुर शामिल हैं. जबकि चौथे चरण की 17 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गये हैं. चौथे चरण की दो सीटों ढाका व बाजपट्टी और दूसरे चरण की सीट बिहारशरीफ के प्रत्याशी का नाम तीसरी सूची के साथ जारी किया जाएगा.

भाकपा-माले की दूसरी सूची में सिवान के दरौली-एससी सीट से पूर्व विधायक सत्यदेव राम को एक बार फिर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. काॅ. सत्यदेव राम मैरवां विधानसभा-नए परिसीमन में विलोपित-से दो बार विधायक रह चुके हैं. विगत 2010 के विधानसभा चुनाव में भी वे दरौली से पार्टी के प्रत्याशी थे और वोटों के काफी कम अंतर से उनकी हार हुई थी.

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने इलाके के चर्चित नेता, राज्य कमिटी सदस्य व पूर्व विधायक काॅ. अमरनाथ यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. काॅ. अमरनाथ यादव सिवान में आतंक के खिलाफ हुए जंग के प्रखर योद्धा रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वे सिवान संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे. जीरादेई से इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य काॅ. अमरजीत कुशवाहा एक बार फिर से प्रत्याशी बनाए गए हैं. तो सिवान से प्रो. जमील अंसारी और दरौंधा से आइसा नेता काॅ. जयशंकर पंडित को उम्मीदवार बनाया गया है.

सिकटा से पार्टी के राज्य स्थायी समिति के सदस्य व चंपारण के जुझारू नेता काॅ. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता प्रत्याशी बनाए गए हैं.. वे चंपारण जिले में सामंती इस्टेटों के खिलाफ पहली बार बगावत का बिगुल फूंकने वाले भाकपा माले नेता शहीद कॉ. गंभीर साह की क्रांतिकारी परंपरा को बुलंद करनेवाले खेत मजदूरों और गरीब किसानों के लोकप्रिय नेता हैं. हाल के दिनों में गरीबो के वास भूमि, उचित मजदूरी, वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट की आड़ में आदिवासियों के विस्थापन, सड़क निर्माण, बिजली अथवा  गन्ना उत्पादक किसानों के आन्दोलनों का सवाल हो, कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कई जुझारू आन्दोलन किये है. 

इन उम्मीदवारों के अलावा पार्टी ने वाल्मिकीनगर से विष्णुदव यादव, रामनगर से रामकेश्वर राम, नरकटियागंज से मोख्तार मियां, नरकटिया से दिनेश प्रसाद कुशवाहा, बथनाहा से साधुशरण दास, गायघाट से जितेन्द्र यादव, बोचहां से रामनंदन पासवान, गोपालगंज से विद्या प्रसाद कुशवाहा, भोरे से जितेन्द्र पासवान, हथुआ से श्री राम शर्मा, बांका से रेणु कुमारी और अमरपुर से अमित कुमार शेखर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
माले राज्य सचिव ने कहा कि सामंती-सांप्रदायिक कारपोरेटपरस्त भाजपा गठबंधन और अवसरवादी-धोखेबाज जदयू-राजद कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ बिहार के गरीब-गुरबे, महिलायें, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, मजदूर-किसान और छात्र-नौजवान संगठित होने लगे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से वाम दलों की एकता बिहार में एक नई राजनीति लेकर आई है, जो नए बिहार के निर्माण का पथ प्रशस्त करेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: