चुनाव आयोग आज बिहार में चुनावों की तारीख का ऐलान करेगा। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की बैठक हो रही है, जिसके बाद तारीखों का ऐलान हो जाएगा। खबरें हैं कि बिहार में अक्टूबर और नवंबर में चुनाव होंगे, जिन्हें कई चरणों में कराया जा सकता है। 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
इससे पहले 2010 में 6 चरणों में बिहार चुनाव कराए गए थे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के दल शामिल हैं। यही नहीं चुनाव आयोग ने दिवाली और छठ को ध्यान में रखकर कार्यक्रम बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें