केरल पुलिस ने आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (ISIS) के 4 संदिग्ध आतंकियों में केरल पुलिस ने दो को तिरुवनंतपुरम से और दो को कोझिकोड से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो को तिरुवनंतपुरम में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो दुबई से IS की ट्रेनिंग लेकर लौट रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल स्पेशल ब्रांच पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो इन दोनों से इस कथित कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रही है।
जांच एजेंसियों को शक है कि ये सभी आईएसआईएस के लिए भारत में सपोटर्स जुटाने आए हैं। यह घटना उस वक्त सामने आई है जब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिहादी आतंकी संगठन से जुड़ाव को लेकर दो भारतीयों को सौंपा था। हालांकि, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन दोनों को पूछताछ के बाद घर जाने की इजाजत दे दी थी।
इंटेलिजेंस ऑफिशल्स के मुताबिक, ‘भारत को सौंपे जाने के बाद इन दोनों से इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पूछताछ की। इसी के बाद फैसला हुआ कि इनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाएगा।’ काउंसलिंग सेशन के बाद दोनों को घर जाने की इजाजत दे दी गई। हैदराबाद, बेंगलुरु और केरल में पहले भी IS को सपोर्ट करने के मामले सामने आते रहे हैं। 11 सितंबर को दुबई से डिपोर्ट हुई एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया गया था। जो आंध्र प्रदेश में आतंकी संगठन आईएस के लिए ऑनलाइन भर्ती कर रही थी। बेंगलुरु से आईएस के लिए ट्विटर अकाउंट हैंडिल करने के आरोप में एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भी कुछ महीने पहले पकड़ा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें