हिमाचल की विस्तृत खबर (29 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 सितंबर 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 सितम्बर)

अल्पसंख्यक परिवारों को 51.33 करोड़ रूपये के ऋण वितरित
  • हि.प्र. अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम निदेशक मण्डल की 38वीं बैठक आयोजित

himachal news
शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने वर्ष 1997 से आज तक 3294 अलपसंख्यक परिवारों के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु कुल 51.33 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किए हैं। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज यहां हि.प्र. अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निदेशक मण्डल की 38वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में निदेशक मण्डल की 37वीं बैठक की समीक्षा भी की गई तथा वर्ष 2012-13 के लेखों का अनुमोदन भी किया गया। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हैं, और इन लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने 2039 अल्पसंख्यक व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिये 27.26 करोड़ रूपये जबकि 1255 विकलांग व्यक्तियों को 24.27 करोड़ रूपये के ऋण चार से सात प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाएं हैं, और महिला लाभार्थियों को ब्याज में 0.5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम इन वर्गों के लोगों को आसान शर्तों पर 10 लाख रूपये तक के ऋण प्रदान करवा रहा है। डा. शांडिल ने निगम द्वारा इस वर्ष ऋणों की 89 प्रतिशत की दर से वसूली पर संतोष जाहिर करते हुए निगम के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को इन समुदायों के लोगों तक पहुंचाने के लिये ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने तथा समय-समय पर अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों के दौरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के दौरान लगभग 3 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये जाएंगे और इसकी स्वीकृति की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। बैठक की कार्यवाही का संचालन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री सी.एस. सिंह ने किया। विशेष सचिव (वित्त) श्री राजेश कुमार शर्मा, निदेशक मण्डल के सदस्य श्री तपेन्द्र सिंह सैनी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

आईएएस अधिकारी यूनुस की चंबा का उपायुक्त पद पर तैनाती 

शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । आईएएस अधिकारी यूनुस को चंबा का उपायुक्त पद पर तैनाती दी गई है। वह एम सुधा देवी की जगह लेंगे, उन्हें निदेशक एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक) पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर को सचिव (गृह और विजिलेंस) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रदेश सरकार ने कुल 10 आईएएस और 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी दीपक सानन को अतिरिक्त मुख्य सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन, पर्यावरण, सांईस एंड टैक्नोलजी) लगाया गया है। उपमा चौधरी अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि एवं आईटी) को कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में तैनाती दी गई है, तरुण श्रीधर को अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्सनल, एमपीपी, ऊर्जा और बागवानी) के पद पर तैनाती दी गई है। संजीव गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव (पशुपालन) से हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (आईटी, आरपीजी एंड ट्रेनिंग, फॉरेन असाइनमेंट) बनाया गया है। आरडी धीमान के पास प्रिसींपल सैक्रेटरी (इंडस्ट्री, श्रम, खाद्य एवं सिविल सप्लाई) के साथ प्रिसींपल सैक्रेटरी (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। इसके अलावा ओंकार चंद शर्मा सचिव ( ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) को सचिव (सामाजिक अधिकारिता) बनाया गया है। संदीप भटनागर निदेशक (एससी, ओबीसी) और निदेशक (आर्युवेद) के पास अब सिर्फ निदेशक आर्युवेद का कार्यभार रहेगा। साथ ही सरकार ने दो एचएएस अधिकारियों को भी स्थानातंरित किया है। धनबीर ठाकुर अब सिर्फ हरोली में एसडीओ सिविल का कार्यभार देखेंगे पहले उनके साथ एसडीओ सिविल ऊना का भी अतिरिक्त कार्यभार था। वहीं पृथी पॉल सिहं एसी टू डीसी ऊना को एसडीओ सिविल ऊना का कार्यभार भी सौंपा गया है।

वन निगम के कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता

शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अध्यक्षता में गत दिनों राज्य वन विकास निगम के निदेशकमण्डल की बैठक आयोजित की गई। निदेशकमण्डल ने निगम के कर्मचारियों को एक जनवरी, 2015 से 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान करने का मंजूरी दी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश वन विभाग से खुली बोली के माध्यम से इमारती लकड़ी खरीदने वाली निजी पार्टियों के स्टॉक से इमारती लकड़ी की पासिंग नीति की पुन: बहाली के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। यह निर्णय हाल ही में मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया। इस निर्णय के अनुसार लकड़ी की पासिंग महानिदेशालय आपूर्ति एवं निपटान के मूल्य पर होगी। इससे निगम की आय में वृद्धि के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।यह भी निर्णय लिया गया कि निगम में करूणामूलक आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, निदेशकमण्डल के गैर सरकारी सदस्य व निगम के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

मात्र 10 इकाईयां ही उत्पादों के निर्यात में सक्षम

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  एडीसी सुदेश मोख्टा ने कहा है कि कांगड़ा जिला में इस वक्त करीब 40 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयां उत्पादन में संलग्न है; किन्तु उनमें से मात्र 10 इकाईयां ही अपने उत्पादों के निर्यात में सक्षम है। सभी इकाईओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए ताकि कांगड़ा ग्रीन टी, कांगड़ा चित्रकला, शॉल, हर्बल उत्पाद, लकड़ी से बना फर्नीचर एवं जैविक मसालों को विश्व भर में पहचान मिल सके। वह आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्य्म इकाईयों के लिए स्थानीय डीआरडीए सभागार कक्ष में आयोजित एक दिवसीय निर्यात जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हाल ही में शिमला में सूक्ष्म, लघु और मध्यम अध्ययन हेतु स्थापित क्षेत्रीय केन्द्र तथा जिला उद्योग विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने की। इस अवसर पर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की प्रतिनिधि डॉ0 तमन्ना चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय केन्द्र के स्थापना उद्देश्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी जबकि महाप्रबंधक ओम प्रकाश जरयाल ने जिला के सम्भावित निर्यात उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ0 तमन्ना चतुर्वेदी ने कहा कि कांगड़ा जिला में नवाचार को प्रोत्साहन देने तथा जिला से निर्यात हेतु सही उत्पादों को तलाशाने के अलावा राज्य से निर्यात होने वाले उत्पादों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए विभिन्न वाणिज्यिक सुझावों पर कार्य करने की आवश्यक्ता है। डॉ0 एमपी सिंह ने निर्यात प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण और वित्तीय प्रबंधन पर आयोजित सत्र का संचालन किया।  

लोक निर्माण विभाग करेगा जिला में 277 करोड़ व्यय: उपायुक्त 
  • डीसी ने गिनाईं लोक निर्माण विभाग की उपलब्धियां

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  लोक निर्माण विभाग द्वारा जि़ला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर इस वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक लगभग 196 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी उपायुक्त रितेश चौहान ने आज यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला की विभिन्न सडक़ों को पक्का करने, नई सडक़ों, पुलों और नालियों के निर्माण एवं विभिन्न भवनों की मरम्मत एवं नए भवनों के निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 277 करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। 150 किलोमीटर सडक़ को पुन: पक्का करने का लक्ष्य है; जबकि 156 किलोमीटर सडक़ को पक्का करने का लक्ष्य विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में रखा गया है। वर्षभर में लगभग 160 किलोमीटर लम्बी नई सडक़ों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके मुकाबिल अब तक 15 किलोमीटर नई सडक़ें बना ली गई हैं। चौहान ने बताया कि जिला में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 13 नए बड़े पुल भी बनाए जा रहे है तथा लगभग 50 किलोमीटर सडक़ को खुला करने तथा डंगों के निर्माण का लक्ष्य भी रखा गया है, ताकि जिला में यातायात व्यवस्था बेहत्तर हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में हर वर्ष पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण वाहनों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसके चलते पुराने मार्गों को खुला करने एवं नए पुलों इत्यादि के निर्माण की आवश्यकता है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को भी समय-समय पर सूचित किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार नए पुलों एवं पुराने तंग मार्गों को खुला करने के प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखे जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि धर्मशाला तथा आस-पास के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सडक़ों की सुधारीकरण योजना के तहत कंक्रीट सडक़ों के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इस राशि से जिला मुख्यालय के साथ लगती लगभग 48 छोटी-बड़ी सडक़ों को इस विधि द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है तथा अत्यधिक खराब स्थिति में होने वाले मार्गों के निर्माण को इसमें प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य सडक़ पर पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहीद स्मारक से कोतवाली बाजार तक सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ के निर्माण का खाका तैयार किया गया है जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई हि0प्र0 सडक़ मरम्मत योजना के अंतर्गत जिला में बनने वाले समस्त ग्रामीण मार्गों की समय-समय पर मरम्मत का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत सडक़ों के रख-रखाव के संदर्भ में स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान आरम्भ किया जा रहा है, जिसे पंचायत स्तर से शुरू किया जाएगा। भविष्य में बनने वाले समस्त मार्गों के डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार अब सडक़ें लोड एवं ट्रैफिक घनत्व के अनुरूप बनाई जाएगी। इसी के तहत पुलों एवं भवनों के निर्माण में भी आधुनिक तकनीक एवं डिजाइन को प्रयोग में लाया जाएगा। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर, वरिष्ठ अभियंता पालमपुर डीआर शास्त्री, नुरपूर सत्यवत शर्मा, अधिशाषी अभियंता विजय चौधरी भी उपस्थित थे। 

2 को धर्मशाला में रहेगा वन-वे ट्रैफिक: अभिषेक

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  2 अक्तूबर को धर्मशाला में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के मद्देनजर यहां आने वाले क्रिकेट प्रेमियों एवं अन्य पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वन-वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि 2 अक्तूबर को कांगड़ा, पठानकोट इत्यादि की ओर से धर्मशाला आने वाले सभी वाहन वाया चैतडू-शिला धर्मशाला आएंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के पर्यटक वाहन दाड़ी एवं जोरावर स्टेडियम में पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम के नजदीक साई मैदान में केवल विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है; जबकि स्थानीय डिग्री कॉलेज में मीडिया इत्यादि के वाहन पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम में पांच स्थानों से      प्रवेश करवाने से पूर्व हर व्यक्ति का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में किसी भी प्रकार का भारी एवं खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगभग 1,250 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आने वाले सभी क्रिकेट प्रेमियों से सहयोग की अपील की है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई ट्रैफिक एवं सुरक्षा से संबंधित असुविधा न हो। 

केन्द्रीय विद्यालय सलोह जिला का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान-उपायुक्त
  • केवी सलोह में हिन्दी पखवाडे के तहत आयोजित समापन समारोह के अवसर पर बोले अभिषेक जैन

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  केन्द्रीय विद्यालय सलोह जिला का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जिसे सरकार के कडे प्रयासों के बाद ही यहां स्थापित किया जा सका है। यह उदगार उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज हिंदी पखवाडा के तहत केन्द्रीय विद्यालय सलोह में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि केवी सलोह में शिक्षा हासिल करने के लिए इस क्षेत्र व आसपास के बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा वर्तमान में पांचवी कक्षा तक चल रहे स्कूल में लगभग दो सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने बताया कि अस्थाई तौर पर स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला सलोह में चलाया जा रहा है तथा स्कूल का अपना भवन जल्द बने इसके लिए सरकार द्वारा भूमि को हस्तांतरित कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय जिला का एक अग्रणी स्कूल बने तथा यहां पढऩे वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए स्कूल में प्राधानाचार्य सहित 8 अध्यापकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होने बताया कि स्कूल का अपना भवन जल्द बने इसके लिए उन्होने क्रियान्वयन एजैंसी बीएसएनएल को निर्देश जारी किए हैं। 
मिडल स्कूल सलोह में दो अतिरिक्त कमरों के लिए पांच लाख स्वीकृत उपायुक्त ने राजकीय मिडल स्कूल सलोह में अस्थाई तौर पर चलाए जा रहे केवी स्कूल के कारण हो रही कमरों की कमी को देखते हुए दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए डीसी फंड की ओर से पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। जबकि केवी स्कूल में फर्नीचर के लिए अढ़ाई लाख रूपये स्कूल फंड से स्वीकृत किए। इसके अलावा स्कूल में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के लिए 6 कम्प्यूटर खरीदने को भी डीसी ने मंजूरी प्रदान की। साथ ही स्कूल के शौचालय के लिए बने रास्ते को पक्का करने की मंजूरी भी प्रदान की। उन्होने बीडीओ हरोली को स्कूल के लिए स्वीकृत किए गए अतिरिक्त दो कमरों के निर्माण कार्य को अगले दो माह के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन को पांच साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि स्कूल की स्थापना के बाद यह पहला कार्यक्रम है। इससे पहले उपायुक्त ने हिंदी पखवाडे के तहत केवी सलोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र ने उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस दौरान रोगी कल्याण समिति अस्पताल अनुभाग शाखा की अध्यक्षा डॉ0 आरूषि जैन, बीडीओ हरोली राज कुमार कंवर, सुरेखा राणा, विनोद बिटटू, मधु धीमान सहित सलोह पंचायत के प्रधान, घालूवाल पंचायत के उप-प्रधान सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

पॉलीटेक्रिक में गुणात्मक शिक्षा पर प्रथम अक्तूबर को बैठक 

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  गुणात्मक शिक्षा पर विभिन्न पाठशालाओं के मुखियों के साथ प्रथम अक्तूबर को राजकीय बहुतक नीकी संस्थान बड़ू में बैठक का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी उप निदेशक उच्चतर शिक्षा सोमदत्त संख्यान ने बैठक की तैयारियों  के बारे में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने पाठशालाओं के मुखियों से कहा कि वह बैठक में स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित बैठक में किसी भी पाठशाला का प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा।  जिला परियोजना अधिकारी एवं डाईट प्रधानाचार्य जगदीश कौशल ने बैठक में जानकारी दी कि गुणात्मक शिक्षा पर प्रथम अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली बैठक की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में बीपीओ/बीईईओ तथा बीआरसीसी भी उपस्थित रहे। 
                 
मुद्रा ऋण योजना के बारे में दी जानकारी      

himachal news
हमीरपुर, 29 सितंबर।  जिला के अग्रणी बैंक द्वारा मुद्रा ऋण शिविर का आयोजन बचत भवन में किया गया। सरकार द्वारा बैंकों को 25 से दो अक्तूबर तक मुद्रा के अधीन सूक्ष्म उद्यम को ऋण देने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, इसी के तहत आज हमीरपुर में मैगा शिविर का आयोजन किया गया। इस मैगा ऋण शिविर की अध्यक्षता एडीएम रू पाली ठाकुर ने की । अपने संबोधन में रूपाली ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारों को स्वरोजगार की दिशा में कदम उठाना चाहिए तथा इस के लिए बैंक उदारता के साथ ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं, इस योजना का समुचित प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। मंडल प्रमुख पीएनबी सुबोध काला ने बताया कि इस योजना में हमीरपुर मंडल में 2000 लोगों को ऋण वितरित किए गए हैं। दस प्रतिशत वार्षिक दर पर मिलने वाला यह सब से सस्ता ऋण है। एक लाख तक इसमें कोई भी प्रतिभूति नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न लाभांवित लोगों ने भी भाग लिया। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत बैंकों की प्रत्येक शाखाओं को 25 लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कन्या भ्रूण हत्या व अवैध अल्ट्रासांउड करवाने की सूचना देने वाले को एक लाख ईनाम-अभिषेक जैन
  • राजकीय महाविद्यालय ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोले डीसी

himachal news
ऊना, 29 सितम्बर: उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि अवैध तौर पर प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाने तथा कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की सूचना लिखित या मौखिक तौर पर देने वाले लोगों को एक लाख रूपये की ईनाम राशि दी जाएगी। उन्होने बताया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इससे पहले सरकार द्वारा गुप्त सूचना देने पर दस हजार रूपये की राशि दी जाती थी। उपायुक्त आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जिला ऊना देश के उन सौ चुनिंदा जिलों में शामिल है जहां लिंगानुपात सबसे कम है। उन्होने बताया कि आज जिला का शिशु लिंगानुपात 875 है जो राष्ट्रीय औसत 918 से काफी कम है। उन्होने बताया कि जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए तीन स्तरीय टॉस्क फोर्स गठित की गई है तथा विभिन्न स्तरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रतिमाह पैदा होने वाले शिशुओं के आंकडे को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित करने के लिए गुडडी-गुडडा बोर्ड लगाए गए हैं, हर माह की दस तारीख को बालिका दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है जिसके तहत आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों सहित कम लिंगानुपात वाली पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीसी पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशालाओं व शिविरों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान के साथ जोडने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाटसऐप ग्रुप तथा फेसबुक पेज भी बनाया गया है। उन्होने कहा कि शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे हमारे नौजवान सही मायने में एक ब्रांड एम्बेसेडर हैं जिनके माध्यम से जागरूकता का संदेश घर-घर तथा समाज के कोने-कोने तक पहुंच सकता है। उन्होने युवाओं से अपने आपको को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जोडने का आहवान किया ताकि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एक जन-आंदोलन खडा किया जा सके। कॉलेज विद्यार्थियों ने दिए कई अहम सुझाव उपायुक्त ने जब सभागार में बैठै विद्यार्थियों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ज्यादा गतिशील बनाने के लिए अहम सुझाव देने को कहा तो बीए कक्षा की मोनिका ने गीत, संगीत व नुक्कड नाटकों को प्रयोग करने, बीएससी कक्षा के हेमन्त कुमार ने तीन से अधिक बच्चियों वाली माताओं को विशेष पहचान करने, एमसीए की रतिका ने महिला शिक्षा पर बल देने, पल्वी राणा ने पंचायती राज संस्थाओं को जोडने, मालती राणा ने पीटीए को जोडने, एमबीए कक्षा के पंकज शर्मा ने महिला पुलिस की तैनाती तथा रात्रि समय में महिलाओं के विशेष बसें चलाने, बीएससी के विनय कुमार ने बसों के भीतर बालिकों को बचाने का संदेश इत्यादि कई अहम सुझाव दिए। उपायुक्त ने इस अभियान के साथ पीटीए को जोडने पर दिए सुझाव पर तुरंत कार्य करने के लिए आदेश जारी करने की घोषणा भी की। भाषण में जागृति तथा नारा लेखन में आरती रही प्रथम इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमसीए की जागृति पहले जबकि रतिका व मालती राणा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने के क्रमश: 51 सौ, 31 सौ व 21 सौ रूपये का नकद ईनाम तथा स्मृति चिंह प्रदान किए गए। इसी दौरान आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में बीसीए की रूचि ठाकुर पहले, एमबीए की दीक्षा ठाकुर दूसरे तथा बीसीए की आरती तीसरे स्थान पर रही। इन्हे स्मृति चिंह सहित क्रमश:11 सौ व 5-5 सौ रूपये के नकद ईनाम वितरित किए गए। उपायुक्त ने सभी विजेता विद्यार्थीओं पुरस्कृत किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एसके चावला ने उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एसके चावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस रंजीत सिंह, कॉलेज के प्राध्यापक प्रो0 एसके बंसल, प्रो0 रवि राज, प्रो0 मीता शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: