भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टकराव और तनाव के बीच दिल्ली में डीजी स्तरीय बातचीत शुरू हो गई है। बातचीत बीएसएफ मुख्यालय में हो रही है। इसके लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का 15 सदस्यीय दल बुधवार को ही दिल्ली पहुंचा था।
इस दल की अगुवाई पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी मेजर जनरल उमर फारुख कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में होने वाली मुलाकात में बीएसएफ का नेतृत्व डीजी डी के पाठक कर रहे हैं। भारत पाक के बीच होने वाली इस बैठक में बीएसएफ के 23 सदस्यीय दल में गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सर्वे ऑफ इंडिया के अफसर भी मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें