कविता के रैप पर जलवे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 सितंबर 2015

कविता के रैप पर जलवे

kavita-kaushik
सब टीवी शो एफआईआर में इन्सपैक्टर चैटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक कहती है कि ‘मैेने आज जो भी काम किया उसे दर्शकों ने पंसद किया। इसमें दोराय नही कि शो एफआईआर ने मुझे लोकप्रियता के साथ एक अलग पहचान भी दी है। यह बात कविता ने श्री मीना ग्रुप आफ कंपनिज द्वारा आयोजित फैशन शो के मौके पर कहीं। इस मौके पर मीना ग्रुप ने अपने दो नए कलेक्शन काश एंव जोह रिवाज लांच किया। कविता ने कहा  कि ‘साडी नारीत्व का प्रेरणा स्त्रोत है। ‘काश’ के कलेक्शन में ऐसे चुम्बकीय क्षमता है। जो पूरी दुनियां आपकी और खींचेगी। ‘काश’  के परिधान बेहद साधारण होने बावजूद बेहद फैशनेबल भी है।

गौरतलब है कि श्री मीना ग्रुप आफ कंपनिज की शुरूआत 1996 में अभिनेता विनोद खन्ना ने की थीं। इस मौके पर कविता ने अपनी चिरपरिचित शैली में अपने शो के संवाद बोले और इसके बाद में रैप पर भी जलवे बिखेरे।

कोई टिप्पणी नहीं: