पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में शुक्रवार को तालिबानी आतंकियों ने वायुसेना के एक अड्डे पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी गोलीबारी हुई और छह आतंकी मारे गए।
मेजर जनरल आसिम बाजवा ने ट्विटर पर बताया कि 10 आतंकवादियों ने पहले एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और फिर वे शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बड़ाबेर एयर बेस में घुस गए। बाजवा ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह शिविर के निगरानी कक्ष पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया कि आतंकियों ने सुबह शिविर के निगरानी कक्ष पर हमला किया। त्वरित प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचा, उसने घेरा डाला और उन्हें अलग-थलग कर दिया। सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में छह आतंकी मारे गए। इस हमले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने ईमेल के जरिए अपने एक बयान में कहा कि हमारी आत्मघाती इकाई ने यह हमला किया।
बाजवा ने बताया कि सुरक्षा बल शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके को सील कर दिया लेकिन गोलीबारी अब भी जारी है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना हवाई निगरानी कर रही है। आतंकवादी पेशावर को अकसर अपना निशाना बनाते रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में तालिबान के बंदूकधारियों ने सेना के एक स्कूल में हमला किया था जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें