प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं. इससे पहले विभिन्न कारणों से प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा तीन बार रद्द हो चुका है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) ओम प्रकाश चौबे ने आज कहा कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में प्राथमिकी सूचना प्राप्त हो गयी है.
अपनी यात्रा के दौरान मोदी यहां डीएलडब्ल्यू मैदान से ‘समेकित विद्युत विकास योजना’ का उद्घाटन करेंगे और रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
बीजेपी के पूर्वांचल क्षेत्र और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एक सड़क को चार लेन करने की परियोजना की शुरूआत करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें