प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक के हेडक्वार्टर जाएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 13 सितंबर 2015

प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक के हेडक्वार्टर जाएंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के हेडक्वार्टर्स जाएंगे। रविवार को इस बात का एलान खुद फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने किया। फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिरी में पीएम मोदी फेसबुक हेडक्वार्टर्स आएंगे। वहां मुलाकात के अलावा लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। जुकरबर्ग ने अपने एफबी पेज पर मोदी से पूछने के लिए सवाल भी मांगे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा,''पीएम मोदी और मैं इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि हम साथ कैसे काम कर सकें ताकि सोशल और इकोनॉमिक चैलेंज को दूर किया जा सके।''

पीएम मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क जा रहे हैं। मोदी 24 से 30 सितंबर तक अमेरिका में होंगे। 26 और 27 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे। इसी दौरान वह फेसबुक के ऑफिस जाएंगे। जुकरबर्ग की पोस्ट के मुताबिक, पीएम 27 सितंबर को सुबह 9:30 एक इवेंट में हिस्सा लेंगे। इवेंट का लाइव वीडियो जुकरबर्ग और पीएम मोदी के पेस्ट पर शेयर की जाएगी। सिलिकॉन वैली में मोदी फेसबुक के अलावा टेक कंपनियों, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के चीफ से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि पिछले महीने साल जुकरबर्ग दिल्ली आए थे और मोदी से मुलाकात की थी।

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक फेसबुक का हेडक्वार्टर्स अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। मेनलो पार्क में इसी साल कुछ महीने पहले फेसबुक का हेडक्वार्टर्स शिफ्ट हुआ है। फेसबुक का ऑफिस 430,000 sqft में फैला है। मोदी 70वें यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में शिरकत करने अमेरिका जा रहे हैं। 28 सितंबर को वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। ओबामा से मोदी की सालभर के भीतर यह तीसरी मुलाकात होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: