बिहार में कैमूर जिले के भभुआ मंडल कारा में आज सुबह छापेमारी में नगद रुपये, मोबाईल फोन , चाकू समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जेल के कुछ बंदी मोबाईल फोन के जरिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा कि इसी आधार अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में जेल में छापेमारी कर विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गयी । इस दौरान कैदियों के पास से दस हजार रुपये नगद , छह मोबाईल फोन, छह चार्जर, विभिन्न कंपनियों के सीम और छह चाकू बरामद किये गये है। छापेमारी में 60 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था ।
श्रीमती कौर ने बताया कि इस सिलसिले में सदर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। जेल में नगद रुपये और आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचाये गये, इसकी जांच करायी जा रही है और यदि इस मामले में जेलकर्मी दोषी पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश्वर कुमार सिंह को रिपोर्ट भेज दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें