जाने माने वरिष्ठ कवि-पत्रकार डॉ. वीरेन डंगवाल का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 सितंबर 2015

जाने माने वरिष्ठ कवि-पत्रकार डॉ. वीरेन डंगवाल का निधन


वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ वीरेन डंगवाल का सोमवार तड़के बरेली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 68 बरस के थे और बरेली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

डॉ. डंगवाल के निधन से साहित्य और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 5 अगस्त 1947 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में जन्मे डॉ. डंगवाल बरेली कालेज बरेली मे हिंदी के अध्यापक रहे थे। अमर उजाला कानपुर और बरेली के संपादक के रूप में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था। कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी कर चुके थे। वह दुश्चक्र में श्रृष्टा सहित कई किताबें लिख चुके थे।

साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए उनका सबसे अधिक समय बरेली में बीता। हिंदी साहित्य की सेवा को देखते हुए 2004 में उनको साहित्य अकादमी सम्मान भी दिया गया था। कैंसर की चपेट में आने के बाद भी वह कई साल से लेखन में सक्रिय थे। कुछ समय पहले वह दिल्ली से बरेली आए थे और तबियत बिगड़ने के बाद उनको यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. डंगवाल ने अपने पीछे पत्नी डा. रीता डंगवाल, बेटे प्रफुल्ल और प्रशांत के साथ हंसता-खेलता परिवार छोड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: