शिमला रेलमार्ग पर कालका के क़रीब एक टॉय ट्रेन के पटरी पर से उतर जाने के कारण दो ब्रितानी महिलाओं की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार ये ट्रेन ब्रिटेन के 37 पर्यटकों ने बुक की थी. घायलों को इलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है. हादसा कालका से करीब तीन किलोमीटर दूर हुआ.
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार चार कोच वाली ये ट्रेन विदेशियों के एक समूह ने बुक की थी. दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन कालका स्टेशन से रवाना हुई. करीब 12.58 बजे ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो विदेशियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.
सूत्र के अनुसार घायलों को पहले कालका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में चंडीगढ़ भेजा गया. शुक्रवार आधी रात को एक अन्य ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हुए थे. कर्नाटक के गुलबर्गा में सिकंदराबाद-कुर्ला दूरन्तो एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मर्थुर नाम की जगह पर शुक्रवार आधी रात को पटरी से उतर गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें