जिला पंचायत की सामान्य बैठक आज
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 30 सितम्बर बुधवार को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण आज
प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना के हितग्राहियों को शिविर आयोजित कर ऋण वितरण की कार्यवाही तीस सितम्बर बुधवार को जिला पंचायत मंे दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना की जानकारी देने के उद्धेश्य से शिविर का भी आयोजन किया गया है।
जनसुनवाई में 69 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 89 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत कर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 69 आवेदनों का निराकरण किया शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।
सद्भावना शिविर दो को
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन दो अक्टूबर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हिरनई में प्रातः 11 बजे से किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पृश्यकता निवारणार्थ एवं अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कानून में किए गए प्रावधानों के अलावा इन वर्गो के उत्थान हेतु संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु पुनरीक्षित कार्यक्रम जारी
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए पुनरीक्षित कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी। तदानुसार एक अक्टूबर गुरूवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण की कार्यवाही की जाएगी। तीन अक्टूबर शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग की एक नवम्बर 2015 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली के दो सेट (अनुपूरक सूची सहित) जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर विधानसभा निर्वाचक नामावली को विकासखण्डवार भागों में पृथक-पृथक कर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। छह अक्टूबर मंगलवार को विधानसभा की भाग क्रमांकवार मूल निर्वाचक नामावली में अनुपूरक सूचियों का समावेश करना, उसमें ग्राम पंचायत, ग्राम और वार्ड को चिन्हित करना तथा आधार पत्रक तैयार करना, सात अक्टूबर को आधार पत्रक का मौके पर वार्डो की अधिसूचित सीमाओं के साथ मिलान करना, 12 अक्टूबर सोमवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार करना, 13 अक्टूबर मंगलवार को निर्वाचक नामावली की प्रति (प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु) वेण्डर को प्रदाय करना, 16 अक्टूबर शुक्रवार को चिन्हित मतदाताओं को वेण्डर द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट कर प्रारूप मतदाता सूची में किया जाना, 19 अक्टूबर सोमवार को वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 21 अक्टूबर बुधवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण द्वारा चेकलिस्ट की जांच करना एवं जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वेण्डर से सुधार कार्य करवाना, सुधरवाने के उपरांत चेकलिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर को प्रदाय करना, 23 अक्टूबर शुक्रवार को वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची (चेक लिस्ट संशोधन पश्चात्) का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना। द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएगी जिसमें 26 अक्टूबर सोमवार को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजना तथा प्रचार-प्रसार करना। प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण, 30 अक्टूबर शुक्रवार को मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन ओर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, छह नवम्बर शुक्रवार को दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 12 नवम्बर गुरूवार को प्राप्त दावों तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख, 16 नवम्बर सोमवार को दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात् परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क,ख,ग) वेण्डर को डाटा एंट्री हेतु उपलब्ध कराना, 18 नवम्बर बुधवार को वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन करवाना, 19 नवम्बर गुरूवार को वेण्डर द्वारा मतदाता सूची, अनुपूरक सूची सहित मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किया जाना और 20 नवम्बर शुक्रवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा) एवं इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन 2015 (उत्तराद्र्व) हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में अनुविभागीय अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उस क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा है।
निर्माणाधीन गौ-शाला का जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा जिले में नवीन गौशाला संचालन के लिए की गई घोषणा के परिपालन में अब तक क्या कार्यवाही हुई है का आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर भी मौजूद थे। तहसील गुलाबगंज के ग्राम सुआखेडी में निर्माणाधीन गौ-शाला में किए गए कार्यो का मौके पर जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप गौ-शाला के लिए आवश्यक कार्यो का सम्पादन शीघ्रतिशीघ्र किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि यह गौ-शाला प्रदेश में आदर्श गौ-शाला के रूप में जानी जाए इसके लिए अन्य राज्यों की गौ-शाला का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर उसी के अनुरूप कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गौ-शाला मंे बिजली की आपूर्ति सोलर सिस्टम द्वारा की जाएगी ताकि जल की आपूर्ति सतत बनी रहे।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि गौ-शाला में उन्नत प्रजाति के पशुओं को भी रखा जाएगा। इसके लिए हरियाणा एवं पंजाब राज्य से अच्छी नस्ल की गाय लाई जाएंगी। गौ-शाला में रखे जाने वाले पशु धन की देखभाल की जबावदेंही ग्राम पंचायत के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से सौंपी जाएगी। गौ-शाला में रखे जाने वाले पशुओं के लिए चारे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। गौ-शाला परिसर मंे ही हरा चारा सदैव मिलता रहे इसके लिए वर्शिम घास भी पैदा की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने गौ-शाला के निर्माण कार्यो को सम्पादित कराने वाली ऐजेन्सी से कहा कि कार्य समय सीमा में पूर्णगुणवत्ता से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बोर खनन के पहले जल की उपलब्धता का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इस अवसर पर विदिशा एवं ग्यारसपुर के एसडीएम के अलावा, गौ संवर्धन बोर्ड के सदस्य, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वाहनांे के प्रदूषण की जांच
मध्यप्रदेश प्रदूषण मण्डल के वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा विदिशा में आज वाहनों से होने वाले प्रदूषण का परीक्षण मशीनों से किया गया है। एसएटीआई के सामने नेशनल हाईवे रोड़ पर आयोजित जांच शिविर का शुभांरभ अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने फीटा काटकर किया। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि प्रदूषण से अनेक प्रकार की बीमारियां और प्रदूषण का संतुलन बिगड़ रहा है इससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि वे अपने वाहनो की सतत जांच कराते रहे ताकि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकें मध्यप्रदेश प्रदूषण मण्डल की वैज्ञानिक श्रीमती सूफी एवं अन्य के द्वारा 25 दुपहिया और 16 चार पहिया वाहनों की जांच की गई। उन्होंने वाहनो से होेने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अतुल शाह, डाॅ सचिन गर्ग, एसएटीआई कालेज के प्रोफेसर सहित काॅलेजों के विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री आज विदिशा आएंगे
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत 30 सितम्बर बुधवार को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की प्रातः साढे़ आठ बजे भोपाल से प्रस्थान कर दस बजे विदिशा आएंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे विदिशा से रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें