जॉन ,अनिल कपूर और श्रुति हसन के साथ में अपनी आगामी हास्य फिल्म ‘वेलकम बैक’ के प्रचार के लिए नई दिल्ली के होटल रेडिशन में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म और अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि अनिल बाकई ही मस्तमौला किस्म के इंसान है,मैं उनके साथ कई फिल्में कर चुका हॅू।
जॉन को समाचार पत्रों को पढने में खास दिलचस्पी नही है और उन्होंने बताया कि 13 साल पहले ही घर पर अखबार मंगवाना बंद कर दिया था। जिसका कारण था फिल्म समीक्षाओं पर अजीबों गरीब प्रतिक्रिया। वह कहते हैं कि समीक्षाओं से प्रभावित होना मानवीय स्वभाव है, लेकिन वह अब जान गए हैं कि किसकी राय या विचार मायने रखते हैं।
बीते कुछ सालों में उनमें नकारात्मक समीक्षाओं से निपटने के लिए एक ‘परिपक्वता’ आ गई है। अनीस बज्मी निर्देशित ‘वेलकम बैक’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। अनिल कपूर ने कहा कि पत्रकार फिल्म समीक्षा की अपेक्षा फिल्म को देखे। जब उनसे उनकी जवानी के रहस्य को जानना चाह तो उन्होंने मुस्कराते हुए इसका जवाब दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें